भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार अक्टूबर 2025 में भी लगातार बढ़त बनाए हुए है. इस दौरान सभी सेगमेंट में रिटेल बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई, लेकिन असली तेजी इलेक्ट्रिक पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों में देखने को मिली. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के नए आंकड़ों के अनुसार, भारत का EV बाजार अब धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है. अब आम उपभोक्ता भी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं.
इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन सेगमेंट ने अक्टूबर 2025 में अब तक की सबसे मजबूत बढ़त दर्ज की. यह सेगमेंट पिछले साल के 11,464 यूनिट्स (अक्टूबर 2023) से बढ़कर 18,055 यूनिट्स तक पहुंच गया. यानी 57.5% की सालाना ग्रोथ. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने 7,239 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी, जो इसके मजबूत EV पोर्टफोलियो और देशभर में फैले चार्जिंग नेटवर्क की वजह से संभव हुआ. दूसरे स्थान पर JSW MG मोटर इंडिया रही, जिसने 4,549 यूनिट्स बेचे और पूरे साल अपनी बिक्री की रफ्तार बनाए रखी.
इन गाड़ियों की बढ़ी मांगमहिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने 3,911 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें XUV400 और इसके नए इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स की बढ़ती मांग का बड़ा योगदान रहा. इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया, किया इंडिया, BYD इंडिया और BMW इंडिया ने भी शानदार साल-दर-साल बढ़त हासिल की. वियतनाम की EV कंपनी VinFast ने पहली बार भारत के रिटेल बाजार में कदम रखा और 131 यूनिट्स की बिक्री की.
कमर्शियल EVs ने दिखाई जबरदस्त तेजी
जहां पैसेंजर EVs ने माहौल बनाया, वहीं कमर्शियल EVs ने असली धमाका किया. इस सेगमेंट ने पिछले साल के मुकाबले 105.9% की बड़ी छलांग लगाई. अक्टूबर 2025 में कुल 1,767 यूनिट्स बिके, जबकि अक्टूबर 2023 में यह संख्या 858 यूनिट्स थी. टाटा मोटर्स ने 603 यूनिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि फ्लीट ग्राहकों और नगरपालिका स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. महिंद्रा ग्रुप ने 306 यूनिट्स, स्विच मोबिलिटी ऑटोमोटिव लिमिटेड ने 152 यूनिट्स, और Euler मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 151 यूनिट्स बेचे.
ग्रामीण भारत बड़ी ताकतइलेक्ट्रिक तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में 5.1% की मामूली ग्रोथ हुई. अक्टूबर 2024 के 67,173 यूनिट्स की तुलना में इस साल 70,604 यूनिट्स बेचे गए. यह कैटेगरी अब भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में इसकी मजबूत मांग के कारण. महिंद्रा ग्रुप ने 11,860 यूनिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद बजाज ऑटो लिमिटेड (8,033 यूनिट्स), YC इलेक्ट्रिक व्हीकल (3,500 यूनिट्स), TVS मोटर कंपनी (2,862 यूनिट्स) और Saera Electric Auto (2,264 यूनिट्स) का स्थान रहा. अन्य कंपनियों जैसे Dilli Electric Auto, Piaggio Vehicles और Mini Metro ने भी इस सेगमेंट को स्थिर बनाए रखने में योगदान दिया.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी दिया साथभारत में EV बिक्री का सबसे बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों से आता है. इस सेगमेंट ने अक्टूबर 2025 में 143,887 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि अक्टूबर 2024 में यह 140,225 यूनिट्स थी. यानी केवल 2.6% की बढ़त. बजाज ऑटो लिमिटेड ने 31,246 यूनिट्स की बिक्री के साथ बढ़त बनाई, जबकि TVS मोटर कंपनी लिमिटेड ने 29,515 यूनिट्स और Ather Energy लिमिटेड ने 28,101 यूनिट्स बेचे. Ola ने 16,036 यूनिट्स की बिक्री की, जो नई सब्सिडी और प्रोडक्ट अपडेट्स के दौर में थोड़ा धीमी रही. अन्य कंपनियों जैसे Hero MotoCorp, Greaves Electric Mobility, BGauss Auto, River Mobility और PUR Energy ने भी इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बनाए रखी.
You may also like

बिहार चुनाव: कांग्रेस का सत्ता में वापसी का सपना क्या इस बार पूरा होगा? या फिर बनेंगे पहले जैसे हालात

45 साल के दूल्हे की सुहागरात पर मौत! घूंघट उठाते ही थम गई सांसें

चुनाव से पहले बिहार-झारखंड बॉर्डर सील, झारखंड के गढ़वा में फंसे बिहार के 50 मतदाता

नेमोम बैंक घोटाले में तिरुवनंतपुरम के 5 ठिकानों पर ईडी की रेड, 50 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा

सोने के बाद अब चांदी भी बन सकती है आपके कर्ज की चाबी, जानिए कितने तक मिलेगा लोन और क्या हैं नई शर्तें...




