नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व सैनिक और उसके साथियों से 20 लाख की ठगी का मामला भराड़ी थाना में सामने आया है, इसकी शिकायत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त निवासी दधोल के व्यक्ति ने एक संगीन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में…
भराड़ी (राकेश): नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व सैनिक और उसके साथियों से 20 लाख की ठगी का मामला भराड़ी थाना में सामने आया है, इसकी शिकायत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त निवासी दधोल के व्यक्ति ने एक संगीन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में उसके एक सैनिक मित्र ने उसे जानकारी दी कि हमीरपुर का एक व्यक्ति लोगों को नौकरियां दिलवाता है। इसी आधार पर शिकायतकर्त्ता ने आरोपी से संपर्क किया।
आरोपी ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी के लिए 7 लाख रुपए की डिमांड है। व्यक्ति ने शुरूआत में आरोपी को पांच हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए और फिर तीस हजार अन्य व्यक्ति के खाते में डाले। इसके बाद उसके तीन और सैनिक मित्र भी इस गिरोह के जाल में फंस गए। सभी को नौकरी दिलाने का झांसा और फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर ठगा गया।
जब काफी समय तक न कोई जवाब मिला, न ही नौकरी, तो पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और झूठे दिलासे देते रहे। अंत में पीड़ितों को समझ आ गया कि यह एक सुनियोजित ठगी का मामला है। तीनों आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता व उसके सैनिक मित्रों से करीब 20 लाख रुपए ठगे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने की है।
You may also like
प्राक्रतिक सुन्दरता के पीछे अन्गिनात खौफनाक रहस्य छिपाए हुए है राजस्थान का ये अजेय दुर्ग, वीडियो में जाने क्या यहां सच में है भूतों का वास ?
CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा? Digilocker से ऐसे करें चेक, जानिए आसान स्टेप्स
Diddy की बेटियों ने मातृ दिवस पर मां की याद में भावुक श्रद्धांजलि दी
'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर साइबर ठगी: खतरनाक लिंक पर क्लिक करने से बचें, पुलिस की चेतावनी
IPL 2025 : इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, अपनी टीमों को फिर से इकट्ठा करने के निर्देश जारी...