Next Story
Newszop

Best Selling Cars: इंडियन मार्केट में है इन 10 गाड़ियों का तगड़ा जलवा, लाइन लगाकर खरीदते हैं लोग

Send Push

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए जुलाई 2025 का महीना SUVs की बिक्री के लिहाज से बेहतरीन साबित हुआ. इस महीने कुल 3,46,669 यूनिट्स बिकीं, हालांकि जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 3,43,026 यूनिट्स था. मारुति सुज़ुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार में अपनी बढ़त बनाए रखी, जबकि हुंडई और टाटा मोटर्स की सालाना बिक्री क्10.3% और 11.6% घटी.

SUVs ग्राहकों की पहली पसंद बनी रहीं और हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजिशन हासिल की. इसने जुलाई 2025 में 16,898 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल के 17,350 यूनिट्स से थोड़ी कम हैं. फिर भी इसने मारुति ब्रेजा और महिंद्रा स्कॉर्पियो N एंड स्कॉर्पियो क्लासिक को पीछे छोड़ दिया, जो दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. मजेदार बात तो ये है कि स्कॉर्पियो के कुछ मॉडल ऐसे हैं, जिनपर कई महीनों की वेटिंग चलती है. फिर ग्राहन खरीदने के लिए इंतजार करते हैं.

महिंद्रा स्कॉर्पियो की मांग बढ़ी

जुलाई 2025 में मारुति ब्रेजा की 14,065 यूनिट्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो की 13,747 यूनिट्स बिकीं. ब्रेजा की बिक्री सालाना आधार पर 4% घटी, जबकि स्कॉर्पियो ने 12% की अच्छी बढ़त दर्ज की. मारुति फ्रॉन्क्स चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही, जिसकी 12,872 यूनिट्स बिकीं, जबकि जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 10,925 यूनिट्स था. यानी इसमें 18% की सालाना बढ़ोतरी हुई.

पंच और नेक्सन की बिक्री घटी

टॉप 10 SUVs में अगली पोजिशन पर टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच रहीं, जिनकी बिक्री 12,825 और 10,785 यूनिट्स रही. हालांकि, दोनों मॉडलों की बिक्री पिछले साल की तुलना में काफी घटी. महिंद्रा थार ने जुलाई 2025 में 9,845 यूनिट्स बेचीं और सातवें स्थान पर रही. इस ऑफ-रोड SUV की सालाना बिक्री में 125% की जबरदस्त वृद्धि हुई.

वेन्यू और सोनेट ने भी किया कमाल

आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर टोयोटा हाईराइडर (8,814 यूनिट्स), हुंडई वेन्यू और किया सॉनेट रहीं. हाईराइडर की बिक्री जुलाई 2024 के 7,419 यूनिट्स से बढ़कर 19% ज्यादा हुई, जबकि वेन्यू और सॉनेट की बिक्री क्रमशः 9% और 19% घटी.

Loving Newspoint? Download the app now