लखनऊ: ‘तुम पोर्न वीडियो देखती हो, मैं अभी तुम्हारे पापा को कॉल कर रहा हूं।’ साइबर ठग यूपी की कई लड़कियों को कॉल कर ऐसा कह रहे हैं। कुछ लड़कियों ने डर के मारे कॉल करने वालों को पैसे भी दे दिए, लेकिन कुछ ने पैसे की डिमांड बढ़ने पर पुलिस से शिकायत की।
गोमती नगर के विशाल खंड में रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा को रात में अचानक एक लड़की के व्हाट्सएप प्रोफाइल से वीडियो कॉल आई। छात्रा को लगा कि उसकी सहेली उसे कॉल कर रही है। छात्रा ने कॉल रिसीव की और उसके सामने पोर्न वीडियो चलने लगा। छात्रा ने तुरंत कॉल कट कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया। सुबह छात्रा की नींद खुली तो उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया और कहा कि तुम रात में पोर्न वीडियो देख रही थी, अब यह जानकारी तुम्हारे माता-पिता को दी जाएगी।
12वीं की छात्रा को आया कॉल आवाज सुनते ही छात्रा डर गई और कॉल करने वाले से ऐसा न करने की गुहार लगाने लगी। हालांकि, कॉल करने वाले ने हामी भरते हुए कहा कि अगर वह उसे 15 हजार रुपये दे देगी तो वह किसी को नहीं बताएगा। छात्रा ने पैसे दे दिए, इसके बावजूद कॉल करने वाले ने अपनी डिमांड बढ़ानी शुरू कर दी। जिसके बाद छात्रा ने पूरी बात अपने भाई को बताई और फिर लखनऊ की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
हर दिन सामने आ रहे ठगी के मामले साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि गोमती नगर की यह छात्रा अकेली पीड़ित नहीं है। पिछले कुछ महीनों में साइबर सेल में ऐसी कई छात्राएं आ चुकी हैं, जिनके साथ इस तरह ठगी हो रही है। डर के कारण छात्राएं शिकायत दर्ज नहीं करा रही हैं। साइबर अपराधियों के लिए छात्राओं को डराकर अपने जाल में फंसाना बहुत आसान है। हालांकि, हमने कई ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते हैं। इन शिकायतों के मिलने के बाद हम न सिर्फ उन अपराधियों से पूछताछ करेंगे, बल्कि आसपास के जिलों में सक्रिय साइबर अपराधियों की भी जांच कर रहे हैं।
You may also like
झारखंड सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने रोक बरकरार रखी
विदेशी खिलाड़ी चिंतित, लेकिन भारतीय हवाई हमलों के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग जारी रहेगी
बिहार पंचायती राज विभाग में 1583 पदों पर भर्ती ˠ
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों तेज आंधी के साथ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
IPL में भी दिख सकता है ऑपरेशन सिंदूर का असर, पंजाब किंग्स के मैच पर मंडरा रहा खतरा