महाराष्ट्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत दे दी. इसके बाद मृतक के शव को घर में ही दफना दिया. हत्या की ये सनसनीखेज घटना महाराष्ट्र के नालासोपारा ईस्ट के गंगड़ीपाड़ा इलाके की साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल की है. मृतक पति की पहचान विजय चौहान के रूप में की गई है. आरोपी महिला का नाम गुड़िया उर्फ चमन देवी (28) है. उसके प्रेमी का नाम मोनू (20) है.
महिला का उसके प्रेमी के साथ अफेयर चल रहा था. दोनों के रिश्तों में महिला का पति बाधा बन रहा था. इसी वजह से आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने विजय को बेरहमी से मार डाला. यही नहीं आरोपियों के इस जघन्य अपराध का किसी को पता न चल सके, इसके लिए उन्होंने मृतक के शव को घर में ही दफना दिया.
शव दफनाने के बाद लगवाईं टाइलें
महिला ने पति के शव को छिपाने के लिए अपने देवर से उसी स्थान पर टाइलें लगवाईं, ताकि शव किसी को दिखाई न दे. घटना के बाद परिवार वालों द्वारा विजय के बारे में पूछने पर महिला पति को लेकर उनको लगातार गुमराह करती रही. कुछ दिन बीत गए. इसके बाद रविवार को विजय का भाई उसे तलाशता हुआ आया. जब विजय उसे घर में नहीं मिला तो गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
महिला के मोबाइल में संदिग्ध मैसेज मिले
इसके बाद सोमवार को सुबह पुलिस की एक टीम घर पहुंची. पुलिस को घर में कुुछ दुर्गंध आई. बाद में पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला. इस दौरान फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और स्थानीय तहसीलदार की मौजूदगी थी. पुलिस को मामले की जांच करते हुए महिला के मोबाइल में संदिग्ध मैसेज मिले. तब मामले का खुलासा हो गया. पुलिस के मुताबिक, विजय की हत्या करीब 10 से 15 दिन पहले की गई थी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल गुड़िया और मोनू फरार हैं. पुलिस की टीमें दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. दंपती का 8 साल का बेटा भी है.
You may also like
एमआरआई मशीन में खिंचकर व्यक्ति की मौत, धातु पहनकर क़रीब जाना क्यों है ख़तरनाक?
EN-W vs IN-W ODI Head To Head Record: इंग्लैंड बनाम भारत, यहां देखिए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली प्रीमियर लीग का शेड्यूल आया सामने, विराट के भतीजे से लेकर सहवाग के बेटे तक पर होंगी निगाहें
जगदीप धनखड़ को लेकर अब PM Modi का बयान आया सामने, कहा- मैं उनके...
चीन : घरेलू उपकरणों की 12 प्रमुख श्रेणियों की बिक्री 10 करोड़ 90 लाख यूनिट से अधिक