India Mobile Congress 2025 के पहले दिन बहुत कुछ खास देखने को मिला. Jio ने न केवल सेफ्टी फीचर्स वाला सस्ता फोन बल्कि Free AI Course के लॉन्च की भी घोषणा की है. जियो ने इस कोर्स को एआई क्लासरूम (AI Classroom) नाम दिया है. इस फ्री कोर्स को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद हर एक यूजर को ‘AI Ready’ बनाना है. Jio AI Classroom को JioPC और Jio Institute के साथ मिलकर शुरू किया गया है. AI क्लासरूम बिगिनर्स को यूनिक और सर्टिफाइड AI कोर्स ऑफर करेगा. यह एक फाउंडेशन कोर्स है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बेसिक सिखाएगा.
Jio Free AI Course की खूबियांजो लोग एआई के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहते हैं उन्हें जियो का 4 हफ्तों का ये फ्री एआई कोर्स पसंद आएगा. जियो एआई क्लासरूम के जरिए छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फंडामेंटल से परिचित होंगे और पढ़ाई को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा, रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम्स को हल करने के लिए एआई का किस तरह से सही ढंग से इस्तेमाल करना है, इस बात को भी सिखाया जाएगा.
इसके अलावा एआई सीखने वाले स्टूडेंट्स को ChatGPT, Gemini, सनो.एआई, एडोब एक्सप्रेस और इलेवनलैब्स जैसे एआई टूल्स का भी एक्सेस मिलेगा. एआई कोर्स के तहत, स्टूडेंट्स को एआई के जरिए प्रोजेक्ट बनाने और प्रस्तुत करने का काम दिया जाएगा.
(फोटो- जियो डॉट कॉम)
का दावा है कि एआई क्लासरूम सिर्फ स्टूडेंट्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि प्रोफेशनल (काम करने वाले लोग) भी इस एआई कोर्स का लाभ उठा सकते हैं. सभी प्रतिभागियों को कोर्स पूरा करने पर एक स्पेशल बैज मिलेगा. जियोपीसी के जरिए कोर्स करने वालों को जियो इंस्टीट्यूट से ऑफिशियल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
ऐसे करें रजिस्टरफ्री एआई कोर्स के लिए आपको https://www.jio.com/ai-classroom पर जाना होगा. इसके बाद आपको ऊपर ही बैनर पर Register For Free लिखा दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
How To Register
अगले स्टेप पर आपको नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, पिन कोड और पता डालकर Proceed करना होगा. इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर आपको खुद को फ्री कोर्स के लिए एनरोल कर सकते हैं.
कौन कर सकता है रजिस्टर?जियो के अनुसार, AI क्लासरूम सभी के लिए ओपन है. कोई भी व्यक्ति जिसके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है वह जियोपीसी के लिए अप्लाई कर सकता है. जियोपीसी, किसी भी स्क्रीन या टीवी को जियो सेट-टॉप बॉक्स की मदद से पीसी में बदल देता है.
(फोटो- जियो डॉट कॉम)
जियो एआई क्लासरूम के जरिए एक हफ्ते में एक घंटे का लेक्चर (क्लास) दिया जाएगा. आप 11 अक्टूबर के बाद के लिए लेक्चर स्लॉट चुन सकते हैं, लेक्चर की टाइमिंग डेली सुबह 9 बजे, दोपहर 12 बजे, दोपहर 4 बजे, शाम 6 बजे और शाम 9 बजे की है. ध्यान दें कि आप एक हफ्ते में एक घंटे की क्लास किसी भी समय ले सकते हैं.
You may also like
Rebellious Voices Rising In Jan Suraj Party : इंसाफ नहीं हुआ…जन सुराज पार्टी में पहली लिस्ट जारी होते ही उठने लगे बगावती सुर, उम्मीदवारों के चयन पर भी सवाल
लक्ष्मेश्वर राय राजद में शामिल, बोले-जेडीयू में अब दलितों और पिछड़ों की नहीं होती सुनवाई
कर्नाटक सरकार ने मासिक धर्म अवकाश को मंजूरी दी, सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगा
यूक्रेन में गिरफ्तार साहिल की मां ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बेटे की रिहाई की मांग
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रिश्तेदारों ने भारत दौरे के दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की विविधता पर जोर दिया