कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अंदर अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कई लोग सुरक्षित निकाले गएपुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में यह आग लगी। राहत और बचाव कार्य के दौरान पुलिस टीम ने होटल से 14 लोगों के शव बरामद किए हैं। बचाव दल ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला है।
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस होटल में आग कैसे लगी। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने का सही कारण पता चल पाएगा।
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांगइस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने प्रभावित लोगों को बचाने और उन्हें जरूरी मदद देने की बात कही है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही है।
You may also like
भारत और पाकिस्तान के बीच कैसा है सैन्य शक्ति का समीकरण
पहलगाम हमला: पवार ने संसद के विशेष सत्र की कांग्रेस की मांग का समर्थन किया, बोले- सत्र दुनिया को एकजुटता का संदेश...
मैंने अपनी पत्नी को दूसरे मर्द से गंदा काम करते देखा, समझ नहीं आ रहा क्या करूं 〥
इन 10 आदतों ने वॉरेन बफेट को निवेश का बादशाह बनाया, आप भी इनके जरिए बन सकते हैं सफल निवेशक
मध्यप्रदेश में गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाला, तो बॉयफ्रेंड को आया गुस्सा, कंपनी मालिक की कर दी पिटाई 〥