Nikki Case Greater Noida: देश के बहुचर्चित निक्की पायला हत्याकांड में कुल दो गिरफ्तारियां हुई हैं. एक पति विपिन भाटी की और दूसरी सास दयावती की. जेठ रोहित और ससुर अभी भी फरार हैं. इस बीच निक्की के परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने सास दयावती को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया- सास निक्की से Audi कार की डिमांड कर रही थी. गुस्से में अम्मा ने कहा- सास को Audi चाहिए थी. गाड़ी को मिल बैठी. अब किसमें बैठेगी? इन लोगों को तो जला देना चाहिए.
उधर, बहन कंचन ने भी Tv9 भारतवर्ष को बताया- मेरी लाडो को वो मेरे ही सामने मार रहे थे. सब प्री-प्लान था. 8 दिन से ये सब चल रहा था. विपिन का दूसरी लड़कियों से चक्कर था. उनकी डिमांड पूरी करने के लिए वो निक्की से पैसा मांगता था. एक लड़की को उसने फोन दिलवाया. रात-रात को वो घर नहीं आता था. जब निक्की फोन करती थी तो वो फोन नहीं उठाता था. अगर निक्की सो जाए तो रात को 2 या 3 बजे फोन करता था. निक्की फोन नहीं उठा पाई तो उसे पीटता था.
कंचन रोते-रोते बोली- 22 अगस्त को जब सास, मेरा पति रोहित और विपिन पीट रहे थे तो मैंने उसे बचाने की कोशिश भी की. मगर मुझे भी पीटा गया. फिर मैं बेहोश हो गई. उसके बाद वो लोग पता नहीं लाडो को कहां ले गए और तेजाब डालकर जला दिया. मेरे भांजे ने यह सब होते देखा. बेचारा मासूम कैसे मां को बचा पाता, वो तो बहुत छोटा है. पता नहीं अब वो कैसे रहेगा. क्योंकि मां के बिना तो ये रह भी नहीं पाता.
‘लोग इसे ड्रामा न समझें, तो बनाया वीडियो’
बहन ने आगे कहा- मैंने उस घटना का छोटा सा वीडियो भी बनाया था, ताकि लोग ये ना कहें कि मैं या निक्की ड्रामा कर रही हैं. या झूठ कह रही हैं. हमने घर वालों को दिखाने के लिए यह वीडियो बनाया था. कंचन बोली- पापा को भी हमने पहले इस बारे में बताया था. वो यहां आए. उन्होंने विपिन को समझाया था. कहा था कि क्यों घर पर लेट आते हो. इस पर पंचायत भी हुई. मगर फिर भी इन लोगों के जुल्म कम न हुए.
22 साल में 1.8 लाख महिलाओं की गई जान
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दहेज के कारण हर दिन लगभग 20 महिलाओं की मौत होती है. 22 साल में 1.8 लाख महिलाओं की जान दहेज के नाम पर गई. 2018-2021 में 34,493 महिलाओं की मौत हुई. 2022 में 6,450 महिलाओं की हत्याएं की गईं. यूपी में दहेज के मामले सबसे ज्यादा हैं. यूपी में दहेज के कारण 11,874 महिलाओं की जान गई. बिहार में 5,354, मध्य प्रदेश में 2,859 मौतें हुईं. पश्चिम बंगाल में 2,389 और राजस्थान में 2,244 महिलाएं दहेज की बलि चढ़ीं. 2024 में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 25,743 शिकायतें दर्ज की गईं. सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत यानि 6,237 घरेलू हिंसा की शिकायतें. दहेज उत्पीड़न के मामले 17 प्रतिशत, यानि 4,383 रहे.
You may also like
रोजाना 2 कप चकोतरा का करे सेवन और सिर्फ 14 दिन मेंˈ पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ
Kieron Pollard ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, T20 इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार ताला तोड़कर पहुंचˈ गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
"Kolkata College Rape Case" एग्जॉस्ट फैन के छेद से छात्रा का बनाते थे वीडियो, करते थे ब्लैकमेल, चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
Rajasthan weather update: कई लोगों की मौत का कारण बनी बारिश, आज इन जिलों के लिए है अलर्ट, 19 जिलों की स्कूलों में अवकाश