नई दिल्ली: बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में दो युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही और होम गार्ड पर हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब कांस्टेबल चक्रपाल और उनके साथ मौजूद होम गार्ड गश्त पर थे. गश्त के दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कांस्टेबल ने आरोपी को शराब के नशे में रुकने और गाड़ी चलाने से मना किया। इस पर युवक बेकाबू हो गए और सिपाही चक्रपाल पर लात-घूंसों से हमला कर दिया।
भागते नजर आ रहे हैंइस घटना का वीडियो पास में मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में आरोपी नितिन और शैलेश पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते और गाली-गलौज करते हुए भागते नजर आ रहे हैं. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वायरल वीडियो के आधार पर बागपत पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. आरोपियों की पहचान नितिन (पुत्र रणवीर) और शैलेश (पुत्र गिरीशपाल) के रूप में हुई। दोनों सिरसली गांव के रहने वाले हैं।
खाकी!
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 22, 2025
वीडियो #बागपत की है pic.twitter.com/YLZeLYO80Z
पिस्तौल बरामद की
पुलिस ने सघन अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध 12 बोर पिस्तौल बरामद की है. बागपत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
You may also like
IPL2025: RCB ने फाइनल में प्रवेश किया, पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया
सावरकर पर टिप्पणी शर्मनाक, इंदिरा गांधी की विरासत को कांग्रेस कलंकित कर रही : संजय निरुपम
बिहार के मोतिहारी में हुई सड़क दुर्घटना में चार की मौत,तीन घायल
आईपीएल 2025: आरसीबी नौ साल बाद फ़ाइनल में पहुंची, पंजाब को आठ विकेट से हराया
हेज़लवुड और सुयश की धारदार गेंदबाज़ी और फिलिप साल्ट की आतिशी पारी, बैंगलुरु 8 विकेट से जीतकर IPL 2025 के फाइनल में पहुंची