भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महीने में ही वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जहाँ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेली जाएगी. यह सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज ख़त्म होते ही शुरू होगी. वही भारतीय टीम एशिया कप में चैंपियंन बनके भारत लौटी है. एशिया कप के कुछ खिलाड़ी टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा है. ऐसे में एशिया कप के तुरंत बाद टेस्ट और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और कुछ खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है. लेकिन एशिया कप खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बड़ा झटका लगा है. एशिया कप ट्रॉफी भारत जीत गया है लेकिन अब ऑस्ट्रेलया दौरे के लिए मुसीबत बढ़ गयी है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लगा बड़ा झटका, पूरे दौरे से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ीभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगा. उससे पहले भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से 2 अक्टूबर को टेस्ट सीरीज खेलनी है. एशिया कप फाइनल ना खेलने वाले हार्दिक पांड्या बाहर हो गए थे जब उनको श्रीलंका के खिलाफ महज 1 ओवर डालकर बाहर हो अगये थे और फाइनल से भी बाहर हो गए है. अब खबर आ रही है हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते है वह भी दौरे से जिसमे टी20 और वनडे शामिल है. हार्दिक पांड्या को क्वाडरीशेप्स इंजरी है. दैनिक जागरण कहबर के अनुसार हार्दिक पांड्या को करीब 4 हफ्ते को आराम का की सलाह दी गयी है. ऐसे में अब पांड्या इस सीरीज से बहर हो सकते है.
टी20 और वनडे से होंगे बाहर, टी20 विश्वकप 2026 को देखते लिया जायेगा फैसलाऐसे में वनडे से उनका बाहर होना तो पक्का है लेकिन टी20 में फिट हो जाते है तो खेलने की संभावना हो सकती है. हालाँकि BCCI इनको इसमें भी आराम देने को सोच सकती है क्योकि जनवरी फरवरी टी20 विश्वकप 2026 खेलना है ऐसे में हार्दिक पांड्या को लेकर कोई रिस्क बोर्ड नहीं लेना चाहेगी.
You may also like
Womens World Cup 2025: भारत का मजाक उड़ाने के लिए किया था इशारा, अब पाकिस्तानी खिलाड़ी की जग हंसाई हो गई
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित
दलाई लामा अब शनिवार को देंगे प्रवचन
INS त्रिकंड का इटली दौरा: भारत-इटली नौसेना संबंधों में नई मजबूती
मालिक ने नौकरानी के साथ हैवानियत भरी करतूत के बाद काटी युवती की जुबान, मामला दर्ज