पंचकूला पुलिस ने देर रात रेड डाली। पुलिस जैसे ही कैफे में घुसी उसके होश उड़ गए। कैफे के अंदर 12 लड़कियों और 48 लड़के मौजूद थी। ये सभी यहां जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जुआ खेलते हुए इन 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 3 लाख 69 हजार कैश भी बरामद किया है। इसके अलावा 20 अवैध शराब की बोतले और 21 गाड़ियां भी कब्जे में ली है ।
इस मामले में क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक सेल की टीमों के द्वारा एक जॉइंट ऑपरेशन कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि हमने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 48 लड़के और 12 लड़कियां शामिल है।
उन्होंने बताया कि देर रात अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच 26, डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीम के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर छापेमारी की। पुलिस को मौके से 3 लाख 69 हजार कैश, 21 गाड़ियां और 20 बोतल अवैध शराब की बरामद की है । जिस स्थान पर यह अवैध रूप से जुआ और शराब परोसी जा रही थी उनके मैनेजर और मलिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
You may also like
WCL में IND-PAK विवाद पर मोहम्मद सिराज से पूछा रिपोर्टर ने सवाल, मियां भाई का जवाब हो रहा है वायरल
1 महीने तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते`
इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन, फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने`
ENG vs IND 4th Test Pitch Report: जान लीजिए कैसा रहा है Manchester के Old Trafford क्रिकेट ग्राउंड की पिच का मिजाज़
मिलिए कोलकाता के इस शख्स से, ट्यूशन टीचर होकर बनाया करोड़ों रुपये का कारोबार