इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सास को सुहागरात के दिन बहू के चरित्र पर उंगली उठा दी। इसके बाद बहू के साथ जुल्म किए और मारपीट भी की।
दरअसल, महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। उसके कुछ दिनों बाद सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। महिला की सास सुहागरात पर बेड में खून नहीं मिलने से भड़क उठी। जिसके बाद सास ने पड़ोस ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून होने की वजह पूछी।
दो लाख रुपए दहेज की कर दी मांग
अक्सर पति सहित परिवार के लोग किसी न किसी बात को लेकर परेशान करने लगे। दहेज के रूप में दो लाख रुपए की डिमांड भी की गई। इस दौरान महिला प्रेग्नेंट भी हो गई। जिसके चलते और विवाद बढ़ गया। बेटी को जन्म देने के बाद महिला का ताने भी दिए गए। महिला ने परेशान होकर इंदौर की जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।
You may also like
भगवान विश्वकर्मा की पूजा: महत्व और विधि
भारत के प्रमुख शिव मंदिर: आस्था और इतिहास का संगम
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर केˈ मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5 देसी दानोंˈ में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आपˈ भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स