हिमाचल प्रदेश (Himachal Earthquake) के सुंदरनगर में भूकंप (Earthquake in Himachal) के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जैदेवी के पास आंका गया है। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सुंदरनगर पहले से ही जोन 5 में अति संवेदनशील जगह बताई गई है। जिला प्रशासन ने बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Earthquake) के सुंदरनगर में सवा नौ बजे के आसपास हल्के भूकंप (Earthquake in Himachal) के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए हैं।
भूकंप के झटके लगते ही घरों से बाहर निकले लोगहिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह आए भूकंप का केंद्र जैदेवी के पास आंका गया है। रविवार को भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से जल्दी-जल्दी बाहर निकलने लगे।
इस दौरान काफी सारे लोग चिल्लाते हुए भी नजर आए। कई लोग झटके लगते ही शोर मचाते हुए घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटके लगने के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।
उत्तर भारत में सुंदरनगर अति संवेदनशील शहरबता दें कि उत्तर भारत में सुंदरनगर शहर पहले से भी जोन 5 में अति संवेदनशील जगह बताई गई है। जहां 5 से अधिक तीव्रता पर जानमाल के नुकसान की आशंका है। जिला प्रशासन ने बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। कहीं से भी कोई नुकसान की जानकारी नहीं है।
You may also like
Petrol-Diesel Price: सोमवार के लिए जारी हो चुकी हैं ताजा कीमतें, जयपुर में आज करने पड़ेंगे इतने रुपए खर्च
इस साल पड़ेंगे 5 बड़े मंगल, ये हैं तारीखें, भंडारे के लिए 224 लोगों ने करवाया पंजीकरण
बदलेगी ट्रंप की सवारी, कतर से मिलेगा उपहार में 'हवाई महल' बोइंग 747-8 जंबो जेट
भारत ने पाकिस्तानी फाइटर जेट को किया ढेर, खुद PAK सेना ने मानी बात
Army's big revelation : 'ऑपरेशन सिंदूर' में पुलवामा और IC-814 अपहरण कांड के गुनाहगारों समेत 100 आतंकी ढेर