स्नैपचैट के जरिए आरोपी ने एक युवती से दोस्ती की। बाद में उसे होटल ले जाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने 13 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया था।
राजस्थान के सीकर की महिला थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्नैपचैट के जरिए एक 26 वर्षीय युवती से दोस्ती की थी और बाद में उसे बहला-फुसलाकर होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने इस दौरान पीड़िता की अश्लील फोटो क्लिक करने के साथ वीडियो भी बना लिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार पीड़िता का शोषण किया।
पीड़िता ने 13 दिसंबर को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी अभिषेक, पुत्र हंसराज, निवासी पंजाब ने स्नैपचैट पर उससे दोस्ती की थी। कुछ दिनों बाद उसे सीकर बुलाकर एक होटल में ले गया। वहां उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। इस दौरान उसकी अश्लील फोटो लेने के साथ वीडियो भी बना लिया। बाद में आरोपी ने इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से बार-बार दुष्कर्म किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास के बाद आरोपी अभिषेक को सादुलशहर में पंजाब रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । पुलिस टीम में ASI भंवरलाल सहित अन्य सदस्य शामिल थे। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
You may also like
'जगन्नाथ रथ यात्रा' के लिए रथों का निर्माण कार्य प्रगति पर
अर्थव्यवस्था के साथ देश में रोजगार और लोगों की आमदनी भी बढ़े : आदित्य ठाकरे
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
हिसार : समाज की उन्नति में महिलाओं का अमूल्य योगदान : रितु सुनेजा