यूपी के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां 4 साल पहले एक महिला अचानक घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद घरवालों ने महिला को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं मिली. वहीं अब महिला चार साल बाद घर लौट आई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला घूमते-घूमते पहुंच गई. तभी बॉर्डर पर तैनात फौजियों की उस पर नजर पड़ी. महिला की हालत देख जवान भागकर उसके पास पहुंचे और पूछा कि आपका नाम क्या है? महिला ने बताया कि उसे याद नहीं कुछ. तभी फौजी बोला तुम तो काफी बीमार हो. तुरंत महिला की स्थिति देख अफसरों ने उसका इलाज कराया. जब महिला के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो एक समाजसेवी संस्था की मदद से महिला को उसके घर पहुंचाया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, यूपी के बागपत में बिजरोल गांव से लापता हुई महिला 4 साल बाद घर वापस लौट आई है. जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर है. महिला चार साल पहले लापता हो गई थी जो भारतीय सेना की मदद से घर वापस लौटी है. मानसिक संतुलन खराब होने के चलते महिला घर से राजस्थान के बाड़मेर पहुंच गई थी. जहां पर बॉर्डर पर तैनात सैनिकों ने महिला से पूछताछ की और उसका उपचार कराया. जिसके बाद एक समाजसेवी संस्था ने महिला के परिजनों से संपर्क किया और आज महिला 4 साल बाद अपने घर वापस लौटी है.
महिला के परिजनों में खुशी की लहर है और वह भारतीय सेना को धन्यवाद कह रहे हैं. दरअसल, मामला बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के बिजरोल गांव में 2021 में सामने आया था. जब गांव से 50 वर्षीय शीला नाम की महिला लापता हो गई थी. परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए महिला की बरामदगी की गुहार लगाई थी. परिजनों ने अखबार में विज्ञापन छपवाया और जगह-जगह पर गुमशुदगी के बैनर भी लगवाए, लेकिन महिला का सुराग नहीं मिला था. आज 4 साल बाद महिला अपने घर वापस लौटी है.
महिला के भतीजे ने बताया कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के चलते महिला घर से चलकर राजस्थान के बाड़मेर में पहुंच गई थी. जहां 3 साल तक वह इधर-उधर भटकती रही. जिसके बाद उसकी मुलाकात वहां सीमा पर तैनात सैनिकों से हुई. सैनिकों ने महिला का उपचार कराया और परिजनों से संपर्क साधा. आज महिला सकुशल घर वापस लौट गई है.
You may also like
IPL 2025: SRH vs MI मैच के दौरान कैसा रहेगा राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
राजस्थान में आज से फिर बढ़ेगी गर्मी, इन जिलों में दिखेगा गर्मी और लू का कहर
नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन के बदले दोस्त को पहना दिया वरमाला.. शादी में उठा ऐसा बवाल पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा ι
RBI:10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिगों को मिला आरबीआई से खास तोहफा, कर सकेंगे अब ये काम
PL 2025 पॉइंट्स टेबल: गुजरात ने बढ़ाई प्लेऑफ की उम्मीदें, KKR पर मंडराया खतरा, CSK लगभग बाहर