CRPF Dismissed: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 3 मई 2025 को अपनी 41वीं बटालियन के जवान मुनीर अहमद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से अपनी शादी को छिपाया और उसे उसके वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद जानबूझकर भारत में शरण दी. CRPF के प्रवक्ता डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) एम. दिनाकरण ने कहा मुनीर अहमद के कार्यों को सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और उन्हें देश छोड़ने के आदेश के संदर्भ में हुई.
क्या है मुनीर अहमद और मीनल खान का मामला?मुनीर अहमद जम्मू के घरोटा के निवासी है. जिसने मई 2024 में पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की निवासी मीनल खान से ऑनलाइन निकाह किया. मीनल 25 फरवरी 2025 को पर्यटक वीजा पर भारत आईं. जो 22 मार्च 2025 को समाप्त हो गया. उन्होंने लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन किया था. जिसके लिए सकारात्मक सिफारिशें गृह मंत्रालय को भेजी गई थीं. हालांकि मुनीर ने अपनी शादी और मीनल के वीजा समाप्त होने की जानकारी CRPF को नहीं दी. जो विभागीय नियमों का उल्लंघन है.
You may also like
'मैं इस हार का दोषी हूं', RCB से हार के बाद धोनी ने ली हार की जिम्मेदारी
पोप के तौर पर अपनी एआई फ़ोटो शेयर करने पर ट्रंप की हो रही है आलोचना
टॉयलेट में अगर दिखने लगें चींटियां तो इस बड़ी बीमारी की फौरन करवा लीजिये जाँच नहीं तो उम्र रह जाओगे पछताते 〥
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए नोएडा में ऐतिहासिक दौड़, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बोले, 'हमारा मिशन बिहार में पार्टी को मजबूत करना'