हैदराबाद के कोंडापुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी जोड़े ने ओयो रूम (OYO Rooms) में रहकर गांजा का गोरखधंधा चला रहा था. हालांकि STF को इसकी भनक लग गई और उन्होंने शुक्रवार रात उनके कमरे पर धावा बोल दिया. वहां कमरे के अंदर का नजारा देखकर एसटीएफ अधिकारी भी दंग रह गए. वहां से एक किलो गांजा बरामद हुआ है. इस मामले में दोनों युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसटीएफ अधिकारी नंद्याला अंजीरेड्डी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले के कवलिया के रहने वाले 25 साल के देवेंदूल राजू और मध्य प्रदेश की 18 वर्षीय संजना मंज कुछ समय पहले मिले थे. दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और जल्द पैसा कमाने के लिए गांजे का व्यापार करने का फैसला किया.
ओयो रूम बना गांजे का अड्डा दोनों ने ओयो रूम को किराए पर लेकर गंजा बेचने की योजना बनाई. वे अलग-अलग जगहों से गंजा लाकर ओयो रूम से ही बेचते थे. बीते कुछ दिनों से कोंडापुर के ओयो रूम में यह जोड़ा गंजा का धंधा चला रहा था.
शुक्रवार रात STF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पता चला कि दोनों युवक-युवती ओयो रूम से गंजा की तस्करी कर रहे थे. STF ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
STF के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी अलग-अलग स्थानों से गंजा लाकर उसे ओयो रूम से बेचते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं.
You may also like
IPL 2025: जोश हेजलवुड का अविश्वसनीय ओवर रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का टर्निंग पॉइंट
चाणक्य नीति के अनुसार ये महिलाएं होती है चरित्रहीन, चाणक्य नीति में महिलाओं को लेकर बताई गई है ये खास बातें ♩
पहलगाम हमला : आतंकी ने पहले पूछा धर्म और फिर लाइन में खड़ा कर मारी गोली, मृतक शैलेश की पत्नी ने बताया आंखों देखा हाल
'भारत की छवि खराब कर रहा है विपक्ष', चिराग पासवान ने किया पीएम मोदी का बचाव
चाणक्य की नीतियाँ: शादीशुदा महिलाओं के लिए 6 महत्वपूर्ण सलाह