Foldable Smartphone सेगमेंट में जल्द Apple की भी धमाकेदार एंट्री हो सकती है, अगले साल कंपनी के पहले फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस फोन के बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं और हर कोई एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन के बारे में जानने को लेकर उत्सुक है. अब हाल ही में मार्केट रिसर्च फर्म की एक नई रिपोर्ट से Foldable iPhone के इनर और आउटर स्क्रीन साइज की जानकारी मिली है.
Foldable iPhone Screen Size (उम्मीद)ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोल्डेबल आईफोन में 5.5 इंच की कवर डिस्प्ले और 7.8 इंच इनर डिस्प्ले दी जा सकती है. इस स्क्रीन साइज को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि Apple के पहले फोल्डेबल iPhone में दोनों ही डिस्प्ले हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 7 से छोटे होगी. वहीं, दूसरी ओर अगर Galaxy Z Fold 7 की बात करें तो सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 8 इंच फ्लेक् इनर डिस्प्ले है और आउटर में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है.
टीएफ सिक्योरिटी के इंटरनेशनल एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने भी कुछ समय पहले इस बात की जानकारी दी थी कि एपल का पहला फोल्डेबल आईफोन क्रीज फ्री इनर स्क्रीन के साथ आएगा जिसे सैमसंग डिस्प्ले ने मैन्युफैक्चर किया है. बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए इस हैंडसेट में मेटल हिंज और बैकप्लेट होगी जिसे Fine M-Tec द्वारा डिजाइन किया जाएगा. फोल्डेबल आईफोन एपल के ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जो iOS 27 हो सकता है.
इन Foldable Smartphones से मुकाबलालॉन्च की बात करें तो अब तक सामने आई कई रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि इस फोन को अगले साल यानी 2026 में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है. अगर ये फोन लॉन्च होता है तो इसकी सीधी टक्कर Galaxy Z Fold 7 के अलावा Vivo X Fold 5 जैसे मॉडल्स से होगी.
You may also like
दिमाग घुमा देगी ये तस्वीर! फोटो में छिपी हैं कितनी चिड़ियां, गिनकर सिर्फ 1% लोग ही दे पाएंगे सही जवाब
सरकार मुठभेड़ के लिए चर्चा का इंतजार कर रही थी… सपा सांसद रमाशंकर राजभर कश्मीर में एनकाउंटर पर क्या बोल दिए
बिना 10000 कदम चले भी घट सकता है वजन, एक्सपर्ट ने बताये रोजाना 300 -500 कैलोरी बर्न करने के अमेजिंग टिप्स
NASA पर भी छंटनी की गाज गिरी: करीब 4000 कर्मचारियों की छुट्टी, अमेरिका में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए
देश के 2 सबसे गरीब आदमी एमपी में, एक की सालाना कमाई 0 तो दूसरे की 3 रुपये, लोग हैरान नहीं, मजे ले रहे हैं