आमतौर पर जब चोर चोरी करता है तो चोरी का सामान बेच देता है या खुद रख लेता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में एक गजब की चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोरों को चोरी करने के बाद पता चला कि उन्होंने एक गरीब के घर चोरी की है। ऐसे में वह एक माफीनामा के साथ चोरी का सारा सामान लौटा गए। अब यह अनोखी चोरी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
गरीब शख्स की दुकान में हुई चोरीजिस शख्स के घर चोरी हुई थी उसका नाम दिनेश तिवारी है। वह एक गरीब शख्स है। उसने 40 हजार रुपए का कर्ज लेकर वेल्डिंग की एक दुकान खोली थी। हालांकि जब वह दुकान पहुंचा तो ताला टूटा मिला। दुकान के अंदर का सारा सामान भी गायब था। ऐसे में दिनेश ने बिसंडा थाने में चोरी की सूचना दी। हालांकि वहां दरोगा के न होने के चलते केस दर्ज नहीं हुआ।
चोरों ने वापस किया सामानइस घटना को दो ही दिन हुआ थे कि फिर पता चला चोरी हुआ सामान गांव में एक खाली जगह पर पड़ा हुआ है। ये सामान खुद चोर ही रख गए थे। दरअसल चोरी करने के बाद चोरों को जानकारी लगी कि दिनेश तिवारी बहुत गरीब है। ऐसे में चोरों का दिल पिघल गया और उन्होंने सामान लौटा दिया। इतना ही नहीं समान वापस करत समय चोर काफी भावुक भी हो गए। इसलिए उन्होंने एक पर्ची लिखकर दिनेश तिवारी से माफी भी मांगी।
चिट्ठी लिख मांगी माफीचोरों ने पर्ची में लिखा “यह दिनेश तिवारी का सामान है. हमें बाहरी आदमी से आपके बारे में जानकारी हुई। हम सिर्फ उसे जानते हैं जिसने लोकेशन दी कि वह कोई मामूली आदमी नहीं है। पर जब हमें जानकारी हुई तो हमें बहुत दुःख हुआ। इसलिए हम आपका सामान वापस देते हैं। गलत लोकेशन की वजह से हमसे गलती हुई।”
जब इस घटना की जानकारी बिसंडा थाने के SHO को लगी तो वह भी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि ये हंसी की बात है कि कोई चोर कहीं से चोरी करे और सामान लौटा जाए। मैंने अपने इतने वर्षों की नौकरी में पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। ये बहुत ही फिल्मी बात है।
सामान मिला तो खुश हुआ गरीब दुकान वालाउधर दिनेश तिवारी को जब उनका सामान वापस मिला तो वे बहुत खुश दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि चोर दुकान से 2 वेल्डिंग मशीन, 1 बड़ी कटर मशीन, 1 तौलने वाली मशीन, 1 ग्लेंडर और 1 ड्रिल मशीन चोरी करके ले गए थे। लेकिन अब उन्होंने सारा सामान लौटा दिया है। एक पर्चे में माफी भी मांगी है। मेरा सामान मुझे मिल गया मैं तो बस इसी बात से खुश हूँ। ऊपरवाले ने मेरी रोजी-रोटी बचा ली।
You may also like
क्या पाकिस्तान की नई 'आर्मी रॉकेट फ़ोर्स कमांड' बदलेगी दक्षिण एशिया के सैन्य समीकरण?
Dotasra का भजनलाल सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा सरकार स्थायी भर्ती की जगह गुजरात मॉडल...
Weather update: राजस्थान में मौसम मेहरबान, जमकर बरस रहे मेघ, आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
लेनी` है कार की बढ़िया माइलेज तो अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
PM Modi Talks With Jinping And Putin: पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन की ये फोटो उड़ाएगी डोनाल्ड ट्रंप की नींद!, टैरिफ की काट निकलने का मिल रहा संकेत