राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र स्थित राजपुर गांव में एक महिला ने अपने चचेरे देवर की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब देवर घर पर अकेली महिला से छेड़छाड़ कर रहा था।
जवाब में महिला ने भी उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रताड़ना के चलते बढ़ा विवाद
धंबोला थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि राजपुर गांव निवासी चंदूलाल पुत्र कालूजी ननोमा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह रविवार को काम से डूंगरपुर गया था। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । शाम के समय बहू बसंती देवी पत्नी नरेश ननोमा ने फोन कर बताया कि उसके जेठजी मणिलाल पुत्र कालू और जेठानी लक्ष्मी पत्नी कन्हैयालाल ननोमा मीणा के बीच झगड़ा हो गया है. दोनों घर के आंगन में लड़ झगड़ रहे थे. इसके बाद लक्ष्मी घर में चली गई।
हत्या के बाद महिला फरार चंदूलाल ने बताया कि जब वह घर के अंदर गया तो उसने देखा कि मणिलाल सिर पर चोट के साथ जमीन पर पड़ा था। देर रात घर लौटने पर उसने लक्ष्मी के घर में मणिलाल का खून से लथपथ शव देखा। सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने यह भी अनुमान लगाया कि महिला ने अपने चचेरे देवर की प्रताड़ना से तंग आकर हत्या की है। महिला की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
You may also like
पुनर्विकसित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन
भारत के दुश्मन से यारी, मोहम्मद यूनुस के बाद अब आर्मी चीफ जा रहे चीन, बांग्लादेश में क्या चल रहा?
एलिमिनेटर मुकाबले से पहले लाहौर कलंदर्स की टीम में फिर से शामिल हुए रिशाद हुसैन
RBSE 12th Topper District List: कोटा, उदयपुर, जैसलमेर... राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर कौन? देखें जिला वाइज लिस्ट
'हाजिरी रजिस्टर में साइन क्यों नहीं करते, खुद का घर है क्या....'अधिकारियों की मनमानी पर भड़के वन मंत्री संजय शर्मा