गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में रहने वाले एक एक साधारण किसान के बेटे को गलती से भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। उस लड़के के पास विराट कोहली , यश दयाल और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को कॉल आने लगे।
ऐसे मिला क्रिकेटर का नंबर
गांव के छोटे किसान गजेंद्र बीसी के 21 वर्षीय बेटे मनीष बीसी ने 28 जून को देवभोग के एक मोबाइल सेंटर से अपने लिए सिम कार्ड खरीदा। मोबाइल संचालक शिशुपाल ने सामान्य प्रक्रिया के तहत उसे एक नंबर अलॉट कर दिया। मनीष ने कुछ दिनों बाद इस नंबर पर व्हाट्सएप इंस्टॉल किया तो डीपी में उन्हें भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार की तस्वीर दिखाई दी। पहले तो उसे लगा कि यह डिफाल्ट से लग गई होगी।
स्टार खिलाड़ियों के आने लगे फोन
इसके दो दिन बाद इस नंबर पर अंजान कॉल्स आने लगीं। कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स बता रहे थे। क्रिकेट के शौकीन मनीष को लगा कि गांव के दोस्त उनके साथ मजाक कर रहे हैं। जब क्रिकेटरों के कॉल लड़के पर आते तो लड़के भी उनके साथ जमकर मजे लेता। लेकिन कॉल करने वाले बार-बार उसे रजत पाटीदार कहकर पुकारते रहे।
रजत पाटीदार ने फोन लगाकर मांगी सिम
यह सिलसिला करीब 15 दिनों तक चलता रहा। उसके बाद एक दिन बाद खुद रजत पाटीदार ने मनीष को कॉल किया और सिम वापस करने का अनुरोध किया। पहले तो युवकों ने इसे भी मजाक समझा, लेकिन जब रजत पाटीदार ने कहा कि मैंने थाने में शिकायत की है सिम वापस कर दो नहीं पुलिस आ जाएगी। उसके बाद गांव में पुलिस पहुंच गई। युवक को पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी दी जिसके बाद युवक ने पुलिस को सिम लौटा दी।
पुलिस ने बताया ऐसा क्यों हुआ
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि किसी कारणवश रजत पाटीदार का यह नंबर 90 दिनों तक बंद था। जिसके बाद टेलीकॉम कंपनी की प्रक्रिया के अनुसार, लंबे समय तक निष्क्रिय रहने पर नंबर को दोबारा अलॉट किया जा सकता है। इस मामले में मध्य प्रदेश साइबर सेल ने मनीष के पिता से संपर्क कर सिम वापस करने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने सहमति जताई।
युवक ने कहा मेरी तो लॉटरी लग गई
गांव के किराना दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय खेमराज और मानसिक रूप कमजोर मनीष ने कहा कि यह घटना हमें जिंदगी भर याद रहेगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। हमने अपने देश के क्रिकेटरों से बात कर ली। उन्होंने कहा कि हम विराट कोहली के फैन हैं। एक गलती की वजह से अपने क्रिकेट आइडल से सीधे बात करने का मौका मिला। दोनों युवकों का कहना है कि वे चाहते तो सिम अपने पास रख सकते थे, लेकिन खिलाड़ियों और पुलिस के अनुरोध पर उन्होंने सिम वापस कर दी।
युवाओं को रजत पाटीदार से उम्मीद
दोनों युवाओं ने कहा कि उम्मीद है कि उनकी इस मदद के लिए रजत पाटीदार कभी न कभी उनसे व्यक्तिगत रूप से जरूर संपर्क करेंगे। अब यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि पुलिस ने युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
You may also like
इस मुस्लिम देश के लोग पूजते हैं भगवान श्रीकृष्ण को नामˈ जानकर दंग रह जाएंगे आप
Healthy Late Night Snacks : रात को बार-बार भूख लगती है? इन 10 हेल्दी स्नैक्स से मिलेगा तुरंत आराम
Sanju Samson vs Shubman Gill: बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है प्रदर्शन, देखें आंकड़ों के आइने में
जीएसटी 2.0 से उपभोग, कर राजस्व में वृद्धि और मुद्रास्फीति में आएगी कमी
एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे ये 15ˈ बातें कभी मत भूलना