Next Story
Newszop

'मेरे दो मासूम बच्चों का क्या होगा…', छोटी सी बात पर खफा हुई बीवी, लगा दी नहर में छलांग, पति का छलका दर्द

Send Push

Aligarh Woman Jumped Into Canal: कुछ लोग छोटी-छोटी बातों को भी दिल पर लगा बैठते हैं. कई दफे तो ऐसे लोग खौफनाक कदम तक उठा लेते हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक महिला का पति से मोबाइल के रिचार्ड को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद को नहर के पास पहुंची. वहां उसने नहर में छलांग लगा दी. इससे महिला की पानी में डूब गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला को ढूंढने का प्रयास किया. अभी तक महिला नहीं मिली है.

वहीं, दूसरी तरफ महिला के दो छोटे बच्चे हैं. दोनों बच्चे मां को याद कर करके रो रहे हैं. मामला जवां थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, यहां गुरुवार को गंग नहर में एक विवाहिता ने नाराज होकर छलांग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू करवाया. लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस ने बताया- अलीगढ़ जिले के पोहिना फरीदपुर गांव के रहने वाले सोनू की पत्नी वंदना ने नहर में छलांग लगा दी. बताया गया कि वंदना का मोबाइल रिचार्ज खत्म हो रहा था. उसने बुधवार रात पति से रिचार्ज की मांग की थी, लेकिन सोनू ने इंकार कर दिया. पति की इस बात से गुस्साई वंदना गुरुवार सुबह गंग नहर पर पहुंची और खुद को उसमें झोंक दिया.

रो रहे दोनों मासूम बच्चे

वंदना दो बच्चों की मां है. पति सोनू मजदूरी कर परिवार चलाता है. अब उसकी तीन वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटा मां की तलाश में बिलख रहे हैं. सोनू का कहना है कि रोजाना काम पर जाना पड़ता है. अब बच्चों की देखभाल कौन करेगा?

सर्च ऑपरेशन जारी है

थाना प्रभारी हेमेंद्र मावी ने बताया कि सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू करवा दिया गया था, लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू टीम अभियान को आगे बढ़ा रही है. नहर में करीब 10 किलोमीटर तक तलाश की जा चुकी है.

Loving Newspoint? Download the app now