लखनऊ: बरेली-ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने साधु संतों की सनातन बोर्ड बनाने की मांग का समर्थन किया है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए. दरअसल, यह आवाज सबसे पहले मथुरा के देवकीनंदन ठाकुर ने बनाई थी। मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि वह सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए।
वक्फ परिषद का गठन कियामौलाना ने भारत सरकार को सनातन बोर्ड के गठन के लिए एक प्रक्रिया का सुझाव देते हुए कहा कि भारत सरकार ने पूरे भारत में वक्फ बोर्डों पर एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय वक्फ परिषद का गठन किया है और फिर राज्य स्तरीय वक्फ बोर्डों का गठन किया है। राज्य स्तरीय बोर्ड राष्ट्रीय वक्फ परिषद के अधीन है।ठीक उसी तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, ताकि गरीब, कमजोर और असहाय हिंदुओं की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति मजबूत हो सके।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने यह भी कहा कि सनातन बोर्ड बनाना देश के लिए बड़ा काम होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब वक्फ बोर्ड का गठन किया गया था तो इसी सोच के साथ किया गया था कि गरीब, कमजोर, असहाय और विधवा लोगों की मदद की जायेगी, लेकिन बोर्ड के अधिकारी ऐसा नहीं कर पाये.
भगवान का दर्जा दिया हैमौलाना ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने राजनीतिक एजेंडे पीडीए को भगवान का दर्जा दिया है. उन्हें समझना चाहिए कि भगवान की तुलना किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के एजेंडे से नहीं की जा सकती. कुंभ मेले के नाम पर वह सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
You may also like
अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट, लेकिन दिल से अपने! जेडी वेंस का दिल्ली में दिखा देसी अंदाज़..
Oppo K13 Launched in India: Packed with 7,000mAh Battery, Snapdragon 6 Gen 4, and Gen-Z Features
नीतीश कुमार सत्ता के लिए भाजपा के पाले चले गए हैं : अखिलेश प्रसाद सिंह
डांस की दीवानी सुम्बुल तौकीर करना चाहती हैं इस खास प्रोजेक्ट पर काम, बोलीं- 'ये मेरे लिए सुकून'
'आप' नेताओं का भाजपा में जाना अनैतिक, निशिकांत के बयान सांप्रदायिक: संदीप दीक्षित