न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। झांसी से कानपुर के बीच गुजरने वाला नेशनल हाईवे-27 (NH-27), जो इस समय फोर लेन है, अब सिक्स लेन में तब्दील होने जा रहा है।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस योजना पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है और परियोजना से जुड़ी प्रारंभिक प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गई हैं।
क्यों जरूरी हुआ हाईवे का चौड़ीकरण?
NH-27 का निर्माण वर्ष 2016 में हुआ था और तब यह फोरलेन मार्ग था, जो उस समय की जरूरतों के अनुसार पर्याप्त था। लेकिन बीते कुछ वर्षों में इस रूट पर ट्रैफिक का बोझ लगातार बढ़ता गया है। खासकर भारी वाहनों की संख्या में इजाफा और क्षेत्रीय औद्योगिकीकरण के चलते अब यह हाईवे जाम का कारण बनने लगा है। रोज़ाना सफर करने वाले लोगों को घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता है।
सिक्स लेन प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति
NHAI ने इस हाईवे को सिक्स लेन में बदलने के लिए सर्वेक्षण का कार्य पहले ही पूरा कर लिया है। इसके बाद डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की गई है, जिसे मंजूरी के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल इस फोरलेन हाईवे की चौड़ाई करीब 21.5 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 32.5 मीटर किया जाएगा।
लोगों को क्या फायदा होगा?
यात्रा में समय की बचत: चौड़े मार्ग से वाहनों की आवाजाही तेज होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या घटेगी।
आर्थिक विकास को बढ़ावा: बेहतर कनेक्टिविटी औद्योगिक क्षेत्रों, व्यापारियों और किसानों को बड़ा लाभ देगी।
सड़क सुरक्षा में सुधार: अधिक लेन का मतलब है कि ओवरटेकिंग और भारी वाहनों की आवाजाही को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।
You may also like
Skin Care Tips- क्या स्किन को खूबसूरत बनाना चाहते है, तो इस जूस का करें सेवन
Afghanistan Currency- अफगानिस्तान की करेंसी कितनी मजबूत हैं डॉलर के मुकाबले, जानिए पूरी डिटेल्स
काले और जहरीले सांप के बराबर` होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा
General Knowledge- भारत ने मुगलों द्वारा बनाई गई सबसे महंगी चीज क्या हैं, आइए जानें
Stocks in News 22 September 2025: YES Bank का 16000 करोड़ का विदेशी दांव, IT कंपनियों पर दबाव, GRSE, Lupin और Redington भी खबरों में