Next Story
Newszop

दिल दहला देने वाली मौत: चाचा ने दनादन भतीजे की खोपड़ी में मारी गोलियां…मां रोती रही-कोई बचाने नहीं आया ˠ

Send Push

अजमेर. राजस्थान की मार्बल सिटी यानि अजमेर..बीच सड़क हुई सनसनीखेज हत्याकांड से दहल गई। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जिस चाचा ने भतीजे को गोद में खिलाया, उसी भतीजे को उसकी मां के सामने ही दर्दनाक मौत दी। मां अपने बेटे की लाश को लेकर घंटों सड़क पर रोती बिलखती रही, लेकिन डर के मारे कोई मदद करने को भी नहीं आया। सिर में चाचा ने इतना पीतल भर दिया कि भजीते ने मौके पर ही प्राण छोड़ दिए।

करोड़ों रुपयों की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद दरअसल, यह पूरा मामला किशनगढ़ इलाके का है। चाचा पूर्व पार्षद है और भतीजा ट्रांसपोर्ट कारोबारी था। अब चाचा की तलाश में पूरे जिले में छापेमारी चल रही है। गांधी नगर पुलिस ने बताया कि चाचा सुरेश यादव और भतीजे अशोक यादव के बीच में कुछ सालों से करोड़ों रुपयों की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस कारण दोनो पक्षों में बोलचाल भी बंद था। रविवार दोपहर अशोक यादव अपनी मां को बाइक पर लेकर जा रहा था। वह सरदार सिंह की ढाणी रोड से गुजर रहा था। इस दौरान पहले तो पीछे से अपनी कार दौड़ाते आ रहे चाचा सुरेश ने अशोक की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। अशोक की मां सड़क किनारे गिर गई।

सिर और गले में मारी कई गोलियां अशोक कार में फंस गया तो चाचा सुरेश ने काफी दूर तक उसे घसीटा। उसके बाद जब वह कार से छिटक गया तो उसके सिर और गले में कई फायर किए। सिर में तीन गोलियां मारी गई। उसके बाद चाचा फरार हो गया। बेटे की लाश को गले लगाकर मां सड़क पर रोती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बाद में पुलिस पहुंची। मंगलवार रात बेटे की लाश को परिवार के हवाले किया गया है। सुरेश यादव की तलाश की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now