नई दिल्ली। आम तौर पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते लोगों के रिश्ते टूट जाते हैं या तलाक हो जाते हैं. लेकिन क्या कोई साफ सफाई को लेकर किसी को तलाक दे सकता है? दरअसल, तुर्की की एक महिला ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ ऐसा मुकदमा दायर किया कि लोग हैरान रह गए.
‘5 दिनों तक कपड़े नहीं बदलता और ब्रश…’
इस मुकदमे में दावा किया गया है कि वह कभी नहाता ही नहीं है और उससे पसीने की गंध आती है. इतना ही नहीं बल्कि वह सप्ताह में केवल एक या दो बार अपने दांत ब्रश करता है. महिला की पहचान केवल ए.वाई. के रूप में की गई है. तुर्की समाचार मीडिया ने बताया कि विवाद का मुख्य कारण पति का साफ सफाई न रखना था. महिला ने अंकारा में 19वीं फैमिली कोर्ट को बताया कि उसके पति ने लगातार कम से कम 5 दिनों तक एक ही कपड़े पहने हुए हैं और उससे लगातार पसीने की बदबू आ रही है.
ऑफिस के लोगों ने दी गवाही
इन दावों की पुष्टि के लिए गवाहों को भी लाया गया, जिनमें आपसी परिचित और यहां तक कि पति के ऑफिस कुछ सहकर्मी भी शामिल थे. उन सभी ने महिला की बात को सच बताया. अदालत ने अपने फैसले में तलाक के लिए महिला के अनुरोध को मंजूरी दे दी और पति को अपनी पूर्व पत्नी को पर्सनल हाइजीन की कमी के लिए मुआवजे के रूप में 500,000 तुर्की लीरा ($ 16,500- 13.68 लाख रुपये) का भुगतान करने का भी आदेश दिया.
ए.वाई. के वकील, सेनेम यिलमाज़ेल ने तुर्की समाचार पत्र सबा को बताया, पति-पत्नी को शेयर्ड लाइफ की ज़िम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए. यदि एक के व्यवहार के कारण साझा जीवन असहनीय हो जाता है, तो दूसरे पक्ष को तलाक की अर्जी दायर करने का अधिकार है. हम सभी को मानवीय संबंधों में सावधान रहना चाहिए. इस कारण हमें अपने व्यवहार और साफ़-सफ़ाई दोनों पर ध्यान देना चाहिए.
‘मुंह से गंदी बदबू आती है’
अदालत में गवाहों की गवाही के अनुसार,महिला का पति हर 7-10 दिनों में एक बार ही नहाता था और सप्ताह में केवल एक या दो बार अपने दांत ब्रश करता था. इस कारण से उसके बदन और मुंह से गंदी बदबू आती थी. शख्स के खिलाफ गवाही देने वाला उसके सहकर्मियों का कहना था कि उन्हें भी उसके आसपास बैठकर काम करने में बदबू आती है. आखिरकार महिला ने शख्स को तलाक दे दिया. बता दें कि ऐसे मामले पहले भी आए हैं. साल 2018 में, एक ताइवानी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया था क्योंकि वह साल में केवल एक बार नहाती थी.
You may also like
Dragon Fruit Benefits : विराट कोहली भी खाते हैं ये फल! जानें ड्रैगन फ्रूट को सुपरफूड क्यों कहा जाता है
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बसˈ ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे : इन हस्तियों के पास है 'बाएं हाथ का जादू', लिस्ट में 'शहंशाह' और 'मास्टर ब्लास्टर' भी शामिल
छोटे भारतीय शहरों में डेटा सेंटर क्षमता 2030 तक करीब पांच गुना बढ़ने का अनुमान
कब्ज से खांसी-जुकाम तक, कई समस्याओं का समाधान है ये फूल