वृंदावन के महान संतों में सें एक प्रेमानंद महाराज के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। लोग उनकी वाणी सुनने के लिए दूर-दराज से आते हैं और उनके दिव्य दर्शन करते हैं।
वो आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स के बीच भी काफी चर्चित हैं। लेकिन उन्हें लेकर एक शख्स ने चौंकाने वाला दावा किया है।
शख्स का दावा
एक शख्स का पॉडकास्ट तेजी से वायरल हो रहा है और इस शख्स का नाम है बारेन्य बरठाकुर। यह शख्स अपने आपको विश्व विख्यात तंत्र गुरु बताते हैं। उनका एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है जिस देखकर और उनकी बातें सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं।
‘शिविर से निकलते ही खाते हैं चिकन’
इस पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा जाता है कि प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सिर्फ नाम का जप करो उसी से सबकुछ हो जाएगा तो इस पर बारेन्य बरठाकुर कहते हैं- ‘वो एक कथावचक हैं और उन्हें भीड़ को इकट्ठा करने से मतलब है।
लेकिन जिस भीड़ को वो इकट्ठा करके बोल रहे हैं कि ये मत खाओ और वो मत खाओ, वही भीड़ बाहर निकल कर चिकन खा रही है, तो मतलब क्या हुआ ऐसी कथा का।’
प्रेमानंद महाराज के बारे में
आपको बता दें, प्रेमानंद महाराज लोगों को ब्रह्मचर्य से रहने, सात्विक भोजन खाने और भगवान का नाम जप करने की सलाह देते हैं। पिछले दिनों उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उनके भक्त काफी परेशान हो गए थे। हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधार है और पहले वाले नियम से ही अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
प्रेमानंद महाराज कभी बनारस में रहा करते थे और वहां पर शैवत्व में लीन रहते थे लेकिन एक दिन उनके अंदर वृंदावन आने की चाह उठी और फिर वो वृंदावन आकर रहने लगे। यहां उन्होंने गुरु से दीक्षा ली और राधा नाम में ही अपनी जिंदगी बिता दी और लोगों को भी नाम जप करने की सलाह देते हैं।
You may also like

ग्रे परत की तरह... दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, सीएम रेखा गुप्ता से क्या कहा?

रिम्स में घायलों से मिले देवेंद्रनाथ महतो, सरकार से कि मुआवजे देने की मांग

राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड जूनियर बालक वर्ग ने स्वर्ण और बालिका वर्ग ने जीता कांस्य पदक

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत के 298 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत

येˈ इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार﹒





