नई दिल्ली, 10 मई . अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की तरफ से पाकिस्तान को लोन दिए जाने पर भारत में कड़ा विरोध हो रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने शनिवार को इसे अफसोसजनक बताया.
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, “पाकिस्तान को आईएमएफ ने लोन दिया, यह बड़े अफसोस की बात है. इस पैसे का इस्तेमाल दूसरे देशों में हस्तक्षेप करने, तबाही मचाने और अशांति फैलाने में किया जाता रहा है. पाकिस्तान जब तक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ जाता है, किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म से उसे वित्तीय सहायता देना सही नहीं है.”
पाकिस्तान की तरफ से भारत के नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, “नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय है. इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. जंग के मैदान में आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाना चाहिए. युद्ध के वक्त औरतों और बच्चों को मारने की इजाजत इस्लाम नहीं देता है. ऐसे में धर्म उनके लिए होता है, जो धर्म का लिहाज करें.”
उन्होंने कहा, “हमारे कश्मीरी भाइयों ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों की वजह से पिछले 70 साल से दुख और तकलीफ बर्दाश्त की है. केंद्र में चाहे जिसकी सत्ता रही हो, उन्होंने जिस संयम और सब्र से काम लिया है, उस सब्र का पैमाना अब भर चुका है.”
उल्लेखनीय है कि पूर्ण युद्ध की तरफ बढ़ रहे भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर का ऐलान हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटे में पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फिर ड्रोन हमले किए.
इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से युद्ध विराम लागू हो गया है.
विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
“केले का छिलका निकालने का सही तरीका ऊपर से नहीं, नीचे से निकालें!⌄ “ > ≁
चाय प्रेमियों के लिए खास जानकारी: एक महीने तक चाय छोड़ने से आपके शरीर में क्या बदलाव होंगे? ˠ
अगर आप भी खाते हैं खाने के बाद मीठे व्यंजन तो हो जाएं सावधान! इससे हो सकती हैं ये पांच गंभीर समस्याएं “ > ≁
खरबूजे जैसा सिर..ओवर साइज बेबी, जब नवजात बच्चे का वजन देख बेहोश हो गई नर्स‹ ˠ
घी खाना ज्यादा अच्छा होता हैं या फिर मक्खन, जानें दोनों के शोध, क्या कहती हैं स्टडी ˠ