Mumbai , 3 अक्टूबर . Actress रुक्मिणी वसंत इन दिनों ‘कांतारा चैप्टर 1’ में अपनी भूमिका ‘राजकुमारी कंकावती’ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. अपने किरदार को लेकर उन्होंने से बात करते हुए बताया कि इस तरह का ऐतिहासिक और अलग रोल निभाना उनके लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव था.
रुक्मिणी ने बताया कि इस भूमिका के लिए उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर कड़ी तैयारियां करनी पड़ीं.
को दिए इंटरव्यू में रुक्मिणी ने कहा, ”किसी भी किरदार को सही ढंग से निभाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है उसकी बॉडी लैंग्वेज. चाहे आप आज के दौर की कॉलेज स्टूडेंट हों या फिर चौथी सदी की राजकुमारी, शरीर का हाव-भाव किरदार की पहचान बनाने में मदद करता है. इस भूमिका के लिए मैंने शूटिंग शुरू करने से पहले चार से पांच दिन तक वर्कशॉप में हिस्सा लिया, जिसमें फिल्म के लेखक भी शामिल रहे. इस वर्कशॉप में मैंने राजकुमारी के स्वभाव, उसकी चाल-ढाल और लोगों को देखने के तरीके को समझा और अपने किरदार को सही रूप में पर्दे पर उतारा.”
उन्होंने बताया कि शारीरिक तैयारी के अलावा, उन्होंने हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग भी ली.
रुक्मिणी ने कहा, ”घोड़े की सवारी करना मेरे लिए एक मजेदार और खास अनुभव था. इसके साथ ही मैंने तलवारबाजी भी सीखी. इसकी ट्रेनिंग ने मुझे एक्टिव और मजबूत बॉडी लैंग्वेज अपनाने में मदद की, जो मेरे किरदार योद्धा राजकुमारी के लिए जरूरी था.”
से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर सीन और स्क्रिप्ट की लाइनों को महसूस करना बहुत जरूरी होता है ताकि किरदार की परिस्थितियों को दर्शकों तक सही तरीके से पहुंचाया जा सके. इसके अलावा, इस भूमिका में पारंपरिक नृत्य की भी भूमिका थी, जिसे उन्होंने बड़ी मेहनत से सीखा.
उन्होंने कहा कि हॉर्स राइडिंग, तलवारबाजी, पारंपरिक नृत्य और बॉडी लैंग्वेज ऐसी चीजें हैं जिनका एक Actor हमेशा इंतजार करता है. ये सब उनकी कला को और निखारने में मदद करते हैं.
रुक्मिणी ने इस मौके के लिए खुद को बहुत खुशकिस्मत और आभारी महसूस किया.
बता दें कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. इस फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी हैं.
–
पीके/एएस
You may also like
छिंदवाड़ा कफ सिरप से मौत मामले में बड़ा खुलासा, जहरीले स्तर पर मिला 'डायएथिलीन ग्लाइकोल'
दुर्गा पूजा कार्निवल के बीच बारिश से हुई मौतों पर प्रदर्शन की मंजूरी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा समर्थित संगठन को दी अनुमति
ठगी के पैसों से 60,000 करोड़ रुपये के बिटकॉइन खरीदने वाली महिला ऐसे बनी 'गॉडेस ऑफ़ वेल्थ'
क्या आप जानते हैं? आपकी थाली का` छोटा बदलाव आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है!
क्या रवींद्र जडेजा का वनडे करियर हो गया खत्म? ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर करे जाने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी