मुंबई, 30 मई . व्यवसायी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा प्राइम वीडियो की अनस्क्रिप्टेड सीरीज ‘द ट्रेटर्स’ में प्रतियोगी के रूप में नजर आएंगे. शो को करण जौहर होस्ट करेंगे.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कुंद्रा ने शो के लिए अपनी रणनीति पर विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि वह किस तरह से गेम को खेलेंगे.
उन्होंने बताया, “जब भी मैंने अपने जीवन में कोई मुखौटा पहना है, तो लोगों को आश्चर्य हुआ है कि मैं क्या छिपा रहा हूं. यह रहस्य मुझे इस खेल में मदद कर सकता है. यह कलयुग का शो है, जहां आप अपने दोस्तों और दुश्मनों में अंतर नहीं कर पाएंगे.”
कुंद्रा ने हंसते हुए कहा कि शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं, इसलिए उनका पूरा इरादा ‘नेपो हसबैंड’ कार्ड का इस्तेमाल करने का है.
कुंद्रा के अलावा, शो में अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरौजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौर, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ्तार, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद भी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होंगे.
फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर की बेटी और अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी ‘द ट्रेटर्स’ के माध्यम से अभिनय जगत की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. अंशुला प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द ट्रेटर्स’ से डेब्यू कर रही हैं.
शुक्रवार को सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अंशुला ने बताया, “मैं मासूम और शांत दिखती हूं, एक्टिंग तो मेरे खून में है. मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं और यही मेरी खूबी है.”
यह शो 12 जून से शुरू होगा और हर गुरुवार रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर होगा.
–
एमटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
बस 5 काजू रोजˈ रात को… 6 दिन में जो होगा वो जानकर आप भी शुरू कर देंगे ये आदत
दिव्यांग महिला की प्रेरणादायक कहानी: स्विगी डिलीवरी गर्ल ने जीती सबका दिल
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसोंˈ दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
लिवर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद खाद्य पदार्थ: जानें कैसे रखें इसे स्वस्थ
Stocks to Buy: आज PNC Infratech और Birlasoft समेत इन शेयरों से होगा मुनाफा, क्या लगाएंगे दांव?