पुंछ, 26 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव का माहौल है, जिसका असर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सीमावर्ती गांवों में भी दिखाई देने लगा है. पुंछ जिले के अंतिम गांव सलोत्री में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों अपने-अपने बंकरों की सफाई में जुटे हैं और जरूरी सामान जमा कर रहे हैं.
ये बंकर भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से बनवाए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इन बंकरों के कारण अब उन्हें गोलीबारी के समय गांव छोड़कर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे सुरक्षित रूप से अपने ही गांव में रह सकेंगे.
ग्रामीण ओमप्रकाश ने कहा कि हमारी भारत सरकार ने जो बंकर बनाकर दिए हैं, वे न केवल बहुत मजबूत हैं बल्कि बुलेटप्रूफ भी हैं. इन्हें जमीन के 10 फुट नीचे बनाया गया है और इसमें किसी भी प्रकार की गोलीबारी या हमले का डर नहीं है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के समय हमें पलायन करना पड़ा था, लेकिन अब बंकरों की वजह से हम अपने गांव में सुरक्षित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हम अपने घरों में रहकर ही सुरक्षित महसूस करते हैं.
एक अन्य ग्रामीण महिला पवन दत्ता ने बताया कि वे बंकरों में रोजमर्रा की जरूरत का सामान जैसे गैस सिलेंडर, राशन, कंबल और बिस्तर आदि इकट्ठा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हालात काफी खराब हैं, इसलिए हम पहले से पूरी तैयारी में हैं. बंकर इतने मजबूत हैं कि इनमें गोलीबारी का कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था हमारी जान बचाने के लिए बनाई गई है और हम इसे लेकर पूरी तरह संतुष्ट हैं.
ग्रामीणों का मानना है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर किसी भी समय फायरिंग हो सकती है, इसलिए पहले से सतर्क रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस बार अगर हालात बिगड़ते हैं तो भी उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. अब वे अपने गांव में ही बने इन सुरक्षित बंकरों में रहकर हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार हैं.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
उदयपुर के इस गांव में अब खत्म हुआ लेपर्ड का आतंक, शिकायतों के बाद वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद
Pakistan Army News: हिंदू-मुसलमान अलग, हम भारत को जवाब देने के लिए तैयार... मुनीर ने फिर उगला जहर, दी गीदड़भभकी
हिंदू स्टूडेंट के कलाई से कटवा दिया कलावा. पूरे देश में हिंदुओं ने खोला मोर्चा तो घुटनों पर आ गया स्कूल ⤙
मार्टिन स्कॉर्सेज़ ने 'होमबाउंड' फिल्म में कार्यकारी निर्माता के रूप में किया शामिल
India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सातवीं बार बढ़ा, मजबूत आर्थिक स्थिति का संकेत