New Delhi, 2 नवंबर . रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. रूस ने Saturday को फिर से यूक्रेन पर हमला किया. इस हमले में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
रूसी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि Saturday रात से Sunday सुबह तक यूक्रेन पर रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और हजारों घरों की बिजली गुल हो गई.
क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में मुख्य रूप से यूक्रेन के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया और एक दर्जन लोग घायल हो गए. बता दें कि यूक्रेन पर यह हमला तब हुआ है, जब रूस ने युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया.
रूस ने यूक्रेन के एनर्जी ग्रिड पर अटैक करने के साथ जमीनी स्तर पर हमले को आगे बढ़ाया है. रूस के इन हमलों को लेकर घेरते हुए कीव ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि मास्को शांति में रुचि नहीं रखता है. यूक्रेन के महाभियोजक के कार्यालय ने टेलीग्राम पर कहा, “रूसी सेना ने निप्रॉपेट्रोस और ओडेसा क्षेत्रों पर हमला किया. दो बच्चों सहित छह लोग मारे गए.”
रूस के हमले में मारे गए बच्चों में एक की उम्र 11 साल और दूसरे की उम्र 14 साल है. रूस के इस हमले के बाद करीब 58 हजार घरों में अंधेरा छा गया.
हालांकि, रूस ने हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उसने नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप से साफ इनकार कर दिया है. वहीं, कीव का कहना है कि हमलों का मुख्य उद्देश्य उसकी नागरिक आबादी को कमजोर करना है.
क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि Sunday तड़के रूस के काला सागर बंदरगाह तुआप्से पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया. इस हमले में एक तेल टैंकर में आग लग गई और बंदरगाह के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.
–
केके/डीकेपी
You may also like

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची भारत की चैंपियन टीम, वर्ल्ड कप जीतने के बाद की मुलाकात... व्हीलचेयर पर पहुंची प्रतिका रावल

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चल रही बातचीत से व्यापार, निवेश और इनोवेशन के संबंधों को बढ़ाने का रास्ता खुलेगा : पीयूष गोयल

AUS vs IND 4th T20: क्या पूरी तरह फिट हो गए हैं Nitish Kumar Reddy? टीम इंडिया के कोच ने खुद दिया जवाब

गुजरात आने वाले टूरिस्ट अब आसानी से छलका पाएंगे जाम, मोबाइल एप से कुछ मिनटों में मिलेगा शराब परमिट

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में




