New Delhi, 21 सितंबर . भारत-Pakistan के बीच Dubai में Sunday को एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला खेला जाना है. फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका मानना है कि टीम इंडिया एक बार फिर Pakistan को एशिया कप में पटखनी देगी.
Rajasthan के चूरू में फैंस भारतीय टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि एक बार फिर से India बड़े अंतर के साथ Pakistan को क्रिकेट के मैदान में रौंदेगा.
अशोक पारिक ने से कहा, “भारत-Pakistan के बीच मुकाबले के दौरान उत्साह देखने को मिलता है. एशिया कप 2025 में दूसरी बार दोनों देश आमने-सामने हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि India एक बार फिर इस मैच में Pakistan को शिकस्त दे. हमें सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें हैं.”
दिल्ली की युवा क्रिकेटर श्रद्धा ने कहा, “हमें खेल को राजनीति से अलग रखकर देखना चाहिए. मुझे पूरी उम्मीद है कि India इस मुकाबले को जीतेगा.”
Mumbai के हार्दिक दीक्षित ने कहा, “हम भारत-Pakistan के बीच इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सभी की नजरें सूर्यकुमार यादव के फैसलों पर रहेंगी. मुझे लगता है कि टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर कम से कम 200 रन बनाने चाहिए. हालांकि, यह पिच की कंडीशन पर काफी हद तक निर्भर करता है. हमारी टीम शत प्रतिशत दे रही है.”
पश्चिम बंगाल के पी सेन मेमोरियल क्रिकेट कोचिंग सेंटर के युवा खिलाड़ी अहान सिल ने कहा, “मुझे लगता है कि इस मुकाबले को India जीतेगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है. हालांकि, टीम इंडिया को Pakistan के तेज गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा. भले ही Pakistan की बल्लेबाजी अच्छी नहीं है, लेकिन उसकी गेंदबाजी अच्छी नजर आ रही है.”
शाश्वत कुमार यादव ने कहा, “इस मुकाबले में India को शानदार परफॉर्म करना होगा. पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया की कमियां नजर आई हैं. उन कमियों में सुधार करना जरूरी है. India को कम से कम 200 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया को शाहीन अफरीदी के सामने संभलकर खेलना होगा. हमें बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा से उम्मीदें होंगी.”
टीम इंडिया ने 14 सितंबर को Pakistan के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. Pakistan को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद India ने 15.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम किया.
–
आरएसजी
You may also like
'IND vs PAK मैच को राइवलरी कहना बंद करो', Suryakumar Yadav ने दुनिया के सामने की पाकिस्तान की फज़ीहत; देखें VIDEO
जर्मनी की कंपनी से 62 मिलियन डॉलर का ऑर्डर जीतने के बाद इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Sharadiya Navratri 2025: क्या कटवा सकते हैं नवरात्रि में बाल, साथ ही खाने में इन चीजों से करना होगा...
चेहरे के सामने आते ही फोन कैसे अनलॉक हो जाता है? जानिए कैसे काम करता है AI का चेहरा पहचानने वाला जादू
अमेरिका के ट्रंप टैक्स पर भारत ने तुरंत जवाब क्यों नहीं दिया? राजनाथ सिंह ने दी सफाई