कैमूर, 26 सितंबर . बिहार Government में मंत्री मंत्री मोहम्मद जमा खां ने Friday को Prime Minister Narendra Modi द्वारा वर्चुअल माध्यम से शुरू की गई ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ को ऐतिहासिक बताते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमारी Government बिहार की तरक्की के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त हस्तांतरित की गई है, जो कुल 7,500 करोड़ रुपये की सहायता है.
मंत्री ने कहा कि यह योजना बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है और इससे बिहार में एनडीए की Government को और मजबूती मिलेगी.
कैमूर में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि पीएम Narendra Modi और सीएम नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक काम किया है. यह योजना महिलाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी. बिहार की जनता का विश्वास एनडीए के साथ है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी Government फिर से बनेगी. हमारे नेता पूरे 14 करोड़ बिहारवासियों के लिए काम करते हैं. मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं.
कैमूर में ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत बैंक खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि पाने वाली लाभार्थियों से मीडिया ने बातचीत की.
योजना की लाभार्थी जूही कुमारी ने खुशी जताते हुए कहा कि मेरे खाते में 10 हजार रुपए आए हैं. मैं अपने गांव में प्रिंटर मशीन खरीदूंगी, क्योंकि वहां ऐसी सुविधा नहीं है. इस योजना से हम अपने रोजगार को आगे बढ़ाएंगे. यह बहुत अच्छी पहल है.
एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि मेरे खाते में 10 हजार रुपये आए हैं. मैं जीविका समूह से जुड़ी हूं और इस राशि से अपने रोजगार को विस्तार दूंगी.
डीपीएम जीविका कुणाल कुमार शर्मा ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया है. जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपये हस्तांतरित किए गए हैं. जिले की 1 लाख 3 हजार महिलाओं के फॉर्म बैंकों में जमा किए गए हैं, जिनके खातों में चरणबद्ध तरीके से राशि हस्तांतरित होगी.
कैमूर की अन्य लाभार्थी महिलाओं का कहना है कि इस राशि से वे अपना व्यवसाय शुरू करेंगी और आर्थिक रूप से मजबूत होंगी. योजना के तहत सफल व्यवसाय चलाने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर