हैदराबाद, 3 नवंबर . तेलंगाना Government ने Monday को रंगारेड्डी जिले में हुए सड़क हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस दौरान Government ने विपक्ष पर ऐसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में 72 लोग सवार थे, जो तंदूर से हैदराबाद आ रही थी. हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर चेवेल्ला मंडल में मिर्जागुडा के पास हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर बजरी से लदे एक टिपर ने बस को टक्कर मार दी. पोन्नम प्रभाकर ने संकेत दिया कि टिपर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने चेवेल्ला बस दुर्घटना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश, विपक्ष की हर मुद्दे का Politicalरण करने की आदत बन गई है. इतनी दुखद दुर्घटना के बावजूद इसे Political विवाद में बदलने की कोशिश न तो उचित है और न ही नैतिक. मैं इसका निर्णय जनता के विवेक पर छोड़ता हूं. सड़क विस्तार कार्यों के संबंध में राज्य Government की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. तथ्यों को समझे बिना टिप्पणी करना अनुचित है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में याचिकाएं दायर की थीं, जिसके कारण सड़क विस्तार कार्य कई महीनों तक रुका रहा. हालांकि उन्हें इसकी जानकारी है, फिर भी वे अब जानबूझकर Government को दोष दे रहे हैं.
मंत्री श्रीधर ने कहा कि राज्य Government ने अधिकरण के समक्ष अपनी दलीलें प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कीं, और परिणामस्वरूप, एनजीटी ने हाल ही में एक अनुकूल निर्णय दिया. हमने अब सड़क विस्तार कार्य शुरू कर दिया है, और हम इसे 18 महीनों के भीतर पूरा करने और सड़क को जनता के लिए सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बता दें कि दुर्घटना हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा के पास सुबह करीब 6.30 बजे हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद सारा सामान बस पर गिर जाने से कुछ यात्री कंक्रीट के नीचे दब गए. मृतकों में बस और ट्रक दोनों के चालक शामिल हैं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

ट्रंप के टैरिफ का असर होगा कम... नई रणनीति का दिखेगा असर, PM मोदी संग मीटिंग में किस बात को लेकर चर्चा

Guru Nanak Jayanti 2025 Date : गुरु नानक जयंती कब है? जानें सही तिथि और गुरु पर्व का महत्व

Self-made Billionaires: 22 साल की उम्र में अरबपति बन गए तीन दोस्त, मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ा, दो का कनेक्शन भारत से

Rajasthan: वासुदेव देवनानी की पत्नी को सीएम भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि, गहलोत और राजे ने भी प्रकट दिया दुख

अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से चीन ने घटाई रूसी तेल की खरीद, भारत भी कर रहा सावधानी से आयात




