बीजिंग, 6 अक्टूबर . चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्राधिकरण और चीनी परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण ने 6 अक्टूबर को घोषणा की कि उन्होंने चंद्रयान छांग’अ-6 से प्राप्त चाँद के पिछले भाग के नमूनों के अध्ययन में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धि हासिल की है.
इस अध्ययन में पहली बार यह पता चला है कि चाँद के पिछले भाग का लूनर मेंटल (चंद्रीय अंतर्भाग) चाँद के सामने के भाग की तुलना में अधिक ठंडा है. यह खोज चाँद के चंद्रीय द्विभाजन के ज्ञान को गहरा करती है और चंद्रमा के विकास तथा इसकी भूगर्भीय संरचना की समझ के लिए महत्वपूर्ण आंकड़े प्रदान करती है.
विशेष रूप से, छांग’अ-6 द्वारा एकत्र किए गए बेसाल्टिक चट्टान के नमूने का क्रिस्टलीकरण तापमान 1100 डिग्री सेल्सियस पाया गया, जो चाँद के सामने के भाग के समान नमूनों की तुलना में लगभग 100 डिग्री सेल्सियस कम है. शोधकर्ताओं ने यह भी ज्ञात किया कि चाँद के पिछले भाग का मैंटल पोटेंशियल तापमान सामने के भाग के मुकाबले कम है.
यह अध्ययन अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित वैज्ञानिक जर्नल “नेचर जियोसाइंस” की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है, जो चाँद के भौतिक और भूगर्भीय विशेषताओं के अध्ययन में एक नई दिशा प्रदान करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
अरुण जेटली स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, कप्तान गिल के जन्म से पहले आखिरी बार हारी थी टीम
होटल के कमरे से ये 5 चीजें` उठाकर घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका
TVS Raider के नए मॉडल लॉन्च, पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स, डुअल डिस्क और ABS जैसी सुविधा
शादी से पहले सुहागरात मनाने पहुंचा मंगेतर,` किया ऐसा कांड, दुल्हन लगी रोने, कहा- तुम ये क्या…
OPEC+ Output Hike: रूस हो जाता राजी तो भारत को होता बंपर फायदा, कैसे उसका फैसला हमारे नुकसान में बदल गया?