मुंबई, 21 मई . महाराष्ट्र में कोविड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश की राजधानी मुंबई में ही मंगलवार को कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 15 बताई गई. स्वास्थ्य विभाग ने 20 मई को इसकी जानकारी दी साथ ही लोगों से अपील की कि वो किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं.
इसके मुताबिक ऐहतियातन वर्तमान में महाराष्ट्र में कोविड के लिए आईएलआई (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और एसएआरआई (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) को लेकर सर्वे चल रहा है.
टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है. विभाग के मुताबिक फिलहाल मामले ज्यादा भयावह नहीं हैं, मरीजों में लक्षण बेहद सामान्य या हल्के हैं.
इसके साथ ही जनता से अपील की गई है कि वो डरे नहीं, घबराएं नहीं. किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के माध्यम से कोविड परीक्षण कराएं. उपचार की सुविधा उपलब्ध है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी से अब तक कोरोनावायरस के लिए 6,066 स्वैब नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 106 मरीजों के नतीजे पॉजिटिव आए. इनमें से 101 मुंबई से और शेष 1 पुणे, 1 ठाणे और 3 कोल्हापुर से थे. मुंबई में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 101 पाई गई. राज्य में 52 मरीज हल्के लक्षणों के कारण उपचार करा रहे हैं, जबकि 16 मरीज अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं.
वहीं, जनवरी से अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2 रही है. दोनों ही को-मॉर्बिड केस थे. जिनमें से एक मरीज को हाइपोकैल्सीमिया दौरे के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम था और दूसरे को कैंसर था.
दिशानिर्देशों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है और मरीजों को 7 दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाती है. मरीजों की संख्या में छिटपुट वृद्धि केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ अन्य देशों में भी देखी जा रही है.
महाराष्ट्र में कोविड जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट बी. जे. मेडिकल कॉलेज पुणे और एनआईवी पुणे में किया जाता है.
–
केआर/
The post first appeared on .
You may also like
Education News- HBSE 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस
Sexual Health : पहली बार यौन संबंध बनाने की सही उम्र क्या है? जानिए विशेषज्ञों की राय
job news 2025: सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली हैं भर्ती, सैलेरी होगी लाखों में, नहीं चूके आवेदन का मौका
Answer Key 2025- NTA ने जारी की NCET परीक्षा 2025 की उत्तरकुंजी, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने कहा, 'अगला साल निश्चित रूप से हमारा होगा'