Patna, 28 अक्टूबर . बिहार Government में मंत्री अशोक चौधरी ने Tuesday को राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की टाइमिंग को बिल्कुल सही बताया. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि छठ के बाद नवंबर में चुनाव कराने का फैसला बिल्कुल सही है.
उन्होंने कहा कि छठ पर अधिकांश बिहारवासी दूसरे राज्यों से घर लौटते हैं. इस बीच चुनाव होने पर वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल भी कर लेंगे.
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मैं पिछले 20 वर्षों से देख रहा हूं कि बिहार में नवंबर के महीने में ही चुनाव हो रहा है, जो कि एक अच्छा संकेत है, क्योंकि इससे मतदान ज्यादा हो पाता है. बिहार में आमतौर पर चुनाव के दौरान छठ और दीपावली का संयोग पैदा हो ही जाता है. बिहार में चुनाव के दौरान इस तरह की स्थिति पिछले लंबे समय से पैदा हो रही है.
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में चुनाव लोकतंत्र के लिए बड़ा पर्व हो जाता है. इस खास मौके पर अधिकांश संख्या में लोगों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. यह अच्छी बात है.
रही बात बिहार में Political स्थिति कैसी चल रही है, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि बिहार में मौजूदा स्थिति पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है. इसकी मूल वजह पिछले दो दशकों में एनडीए Government की तरफ से किए विकास कार्य है.
मंत्री अशोक चौधरी ने पिछले दो दशकों में Chief Minister नीतीश कुमार के कार्यों को अतुलनीय बताया.
उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में यह सुनिश्चित किया कि बिहार में कोई भी व्यक्ति विकास से अछूता नहीं रहा. समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को विकास से संबंधित कार्यों का लाभ मिले. समाज का कोई भी वर्ग विकास से अछूता नहीं रहे.
उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने Government की कई कल्याणकारी योजनाओं को आम तक पहुंचाने का काम किया है. आज की तारीख में उनके नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा विकास से संबंधित कार्य हो रहे हैं.
Chief Minister ने प्रदेश में न्याय व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का काम किया है. निश्चित तौर पर इसका असर आगामी चुनाव में मतदाताओं पर पड़ेगा.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

इजरायल के लिए भाड़े की सेना भेजेगा पाकिस्तान? मुल्ला मुनीर पर भारी पड़ सकता है गाजा का दांव, बहुत बड़ा है खतरा

नेताजी ने हाथ जोड़कर दी 'धमकी'; सस्पेंड पटवारी ने MLA को लगाया फोन

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर, फिर से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

पीड़ित बालिग थी, 7 सालˈ तक प्रेम संबंध में रही तो फिर रेप कैसे? कोर्ट ने यह कहकर 10 साल का फैसला किया रद्द

मैंने क्या गलती कर दी….सस्पेंडˈ होने के बाद फूटफूटकर रोए SDM छोटूलाल शर्मा, विवादों से पुराना नाता




