Next Story
Newszop

ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में ईडी के सामने पेश हुए सुरेश रैना

Send Push

New Delhi, 13 अगस्त . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना Wednesday को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने एक नामी ऑनलाइन बेटिंग ऐप ‘वनएक्सबेट’ से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश हुए. ईडी ने रैना को समन जारी किया था, जिसके बाद सुरेश रैना दिल्ली स्थित ईडी हेडक्वार्टर में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचे.

एजेंसी के मुताबिक, सुरेश रैना का नाम इस मामले में उनके कुछ विज्ञापनों और एंडोर्समेंट्स के कारण जोड़ा जा रहा है. ईडी की टीम ने रैना से ऑनलाइन ऐप ‘वनएक्सबेट’ के साथ उनके संबंधों, एंडोर्समेंट डील और किसी भी वित्तीय लेन-देन की पूरी जानकारी मांगी. यह पूछताछ ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट’ के तहत हुई.

जांच में यह सामने आया है कि जब ऐप यूजर द्वारा पेमेंट की जाती थी तो रोजाना रिसीवर का नाम और डिटेल बदल जाता था, लेकिन बाद में पैसा ऑनलाइन ऐप अकाउंट में पहुंच जाता था. इसके बाद ईडी को शक हुआ. बेटिंग ऐप के जरिए पैसा विदेश भेजा जा रहा था.

ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग एप्स के प्रमोशन से जुड़े मामलों में सुरेश रैना के अलावा कई अन्य हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं. ईडी की जांच का दायरा कई करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी तक फैला हुआ है. जांच एजेंसी इन प्लेटफॉर्म्स के प्रमोटर्स और उनसे जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है.

ईडी सूत्रों ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म खुद को कौशल-आधारित खेलों की मेजबानी करने वाला प्लेटफॉर्म बताता है, लेकिन इनमें ऐसे एल्गोरिथम का इस्तेमाल किया गया है, जो मौजूदा भारतीय कानूनों के तहत उन्हें ‘गैंबलिंग ऑपरेशन’ के रूप में वर्गीकृत करते हैं. ‘वनएक्सबेट’ ने सुरेश रैना को गेमिंग एम्बेसडर बनाते हुए उन्हें ‘रेस्पोंसिबल गेमिंग एंबेसडर’ का नाम दिया था.

हालांकि, ईडी की ओर से फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रैना के खिलाफ कोई सीधा आपराधिक मामला दर्ज किया गया है या उनसे फिलहाल सिर्फ जानकारी के लिए पूछताछ की गई है.

इस जांच में पहले ही कई मशहूर हस्तियों का नाम सामने आ चुका है. Monday को एक्टर राणा दग्गुबाती फिल्म की व्यस्तताओं के कारण 23 जुलाई को जारी अपने समन को स्थगित करने की मांग के बाद हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुए थे. मई में तेलंगाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रचार से कथित संबंध के आरोप में दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत 25 प्रसिद्ध अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ और भी लोगों को नोटिस जारी किए जा सकते हैं.

पीएके/एएस

Loving Newspoint? Download the app now