मुर्शिदाबाद, 26 जुलाई . पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ‘अपराजिता बिल’ को State government के पास विचार के लिए वापस भेज दिया है. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ‘अपराजिता बिल’ को लेकर ममता सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि ‘अपराजिता बिल’ से लोगों का ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में दरिंदों का राज चल रहा है. इस समय ‘अपराजिता बिल’ लाकर आम लोगों के ध्यान को भटकाने की कोशिश की जा रही है. इस बिल से अपराधियों को सजा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि जहां सरकार अपराधियों को खुद बचाना चाहती है, वहां भला कौन अपराधी को सजा दिलवा सकता है? बंगाल में ‘अपराजिता बिल’ हो चाहे और कोई बिल, नामकरण करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. सरकार के संरक्षण में सारे अपराधी पनप रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि क्या हिंदुस्तान में मौजूदा कानून के तहत अपराधियों को फांसी की सजा सुनाने में कोई कमी है? कुछ दरिंदों ने निर्भया कांड को अंजाम दिया था, इसके बाद कांग्रेस के जमाने में कानून पारित हुए और उस कानून के मुताबिक चार दरिंदों को फांसी की सजा सुनाई गई और फांसी दी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार की अगर नीयत सही रहती तो आरजीकर कांड के बाद कोई नया कानून बनाने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि मौजूदा कानून काफी है. पश्चिम बंगाल में जांच पड़ताल नहीं होती, सरकार अपराधियों को बचाना चाहती है, उनकी मदद करना चाहती है. यहां पर अपराधियों को सरकार की तरफ से संरक्षण दिया जाता रहा है. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय में पहले जैसे हालात हो गए हैं. Chief Minister ममता बनर्जी के वादा करने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
–
एएसएच/एबीएम
The post ‘अपराजिता बिल’ से लोगों का ध्यान भटकाने का काम हो रहा : अधीर रंजन चौधरी appeared first on indias news.
You may also like
सूडान संकट गहराया: अर्धसैनिक गुट ने चला राजनीतिक दांव, नई सरकार का गठन
शुभ संयोग: एक ही दिन मासिक विनायकी चतुर्थी और अंदल जयंती, जानें पूजन विधि
बेन स्टोक्स ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टेस्ट में 7000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, वसीम अकरम का महारिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज
भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : आशीष कुमार चौहान