Next Story
Newszop

जेफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के टारगेट प्राइस में की कटौती

Send Push

नई दिल्ली, 22 अप्रैल . वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आगामी वर्षों में दोपहिया वाहन इंडस्ट्री के कमजोर आउटलुक का हवाला देते हुए मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की रेटिंग घटा दी.

जेफरीज की ओर से हीरो मोटोकॉर्प को “अंडरपरफॉर्म” की रेटिंग दी गई है, जबकि बजाज ऑटो को “होल्ड” की रेटिंग दी गई है. जेफरीज ने हीरो और बजाज ऑटो के टारगेट प्राइस में भी बड़ी कटौती की है.

हीरो मोटोकॉर्प के लिए टारगेट प्राइस को 37 प्रतिशत घटाकर 3,200 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 5,075 रुपये था. बजाज ऑटो के लिए टारगेट प्राइस को 28 प्रतिशत घटाकर 10,550 रुपये से 7,500 रुपये कर दिया गया है.

जेफरीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए दोपहिया वाहन इंडस्ट्री में कुल वॉल्यूम वृद्धि अपेक्षा से धीमी रहेगी, जिससे कंपनियों के ग्रोथ अनुमान को कम किया जा रहा है

हालांकि, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2028 के बीच दोपहिया वाहन इंडस्ट्री के लिए 10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर का अनुमान जारी किया है.

जेफरीज ने हीरो और बजाज ऑटो के आय अनुमान में क्रमशः 11 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की कटौती की है.

वर्तमान में, बजाज ऑटो पर नजर रखने वाले 44 विश्लेषकों में से 30 ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है, जबकि सात-सात ने इसे होल्ड या बेचने की रेटिंग दी है.

हीरो मोटोकॉर्प पर 42 में से 25 विश्लेषकों ने इसे खरीदने की रेटिंग दी है, 10 ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है और सात ने इसे बेचने की रेटिंग दी है.

मंगलवार को बजाज ऑटो के शेयर 1.36 प्रतिशत गिरकर 8,135 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके 2024 के उच्चतम स्तर 12,774 रुपये से 36 प्रतिशत कम है.

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,837 रुपये पर बंद हुआ. शेयर 2024 के अपने उच्चतम स्तर 6,246 रुपये से 38 प्रतिशत फिसल चुका है.

जेफरीज के अनुसार, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में ओला इलेक्ट्रिक के प्रभुत्व में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इसकी बाजार हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से घटकर चौथी तिमाही में सिर्फ 19 प्रतिशत रह गई.

एबीएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now