Bhopal , 5 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि राज्य के किसानों को 10 घंटे बिजली दी जाएगी और जो भी अधिकारी Government की मंशा के खिलाफ पत्र जारी करेगा, उस पर कार्रवाई होगी.
सीएम मोहन यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राज्य की Government ने किसानों को 10 घंटे बिजली देने का वादा किया है, तो वह बिजली किसानों को दी जाएगी. राज्य की Government किसानों के हित में काम करने के लिए वचनबद्ध है. जो भी अधिकारी उल्टे-सीधे पत्र जारी करेंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
दरअसल, राज्य Government ने किसानों को 10 घंटे बिजली देने का वादा किया था. इसके बाद बिजली विभाग के एक मुख्य अभियंता ने विवादित पत्र जारी कर दिया, जिसमें कहा गया था कि किसानों को अगर 10 घंटे से ज्यादा बिजली मिली तो संबंधित क्षेत्र के बिजली कर्मचारी को वेतन काटने जैसी सजा दी जाएगी.
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता का यह पत्र सार्वजनिक होने के बाद Government के किसानों को 10 घंटे बिजली देने वाले दावे पर न केवल सवाल उठे थे, बल्कि विपक्षी दल कांग्रेस ने भी Government पर हमला बोला था. यह पूरा मामला जैसे ही Government के संज्ञान में आया, तो आदेश जारी करने वाले मुख्य अभियंता को हटा दिया गया.
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के इस लिखित आदेश से राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी, परिणामस्वरुप Chief Minister की ओर से दिए गए निर्देश के आधार पर आदेश को ही निरस्त कर दिया गया. बिजली विभाग के मुख्य अभियंता का यह आदेश सामने आया तो कांग्रेस भी हमलावर हो गई थी और आरोप लगाया था कि राज्य में सरप्लस बिजली होने का Government दावा करती है, मगर स्थानीय निवासियों को ही पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है.
–
एसएनपी/एसके
You may also like

मुंबई पुलिस ने ओडिशा से ड्रग्स तस्कर अकबर खाऊ को पकड़ा, 7 नवंबर तक पुलिस हिरासत

'स्मार्ट सुनबाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में सजेगी मूवी

नेपाल में एक होने जा रहीं चीन समर्थक नौ कम्युनिस्ट पार्टियां, प्रचंड की CPN-M भी शामिल, भारत की कैसे बढ़ेगी टेंशन

एंटीबायोटिक दवाओं का प्रभावी विकल्प हैं एंटीमाइक्रोबियल पेप्टाइड्स, एएमआर से भी निपटने में कारगर: अध्ययन

Vastu For Broom : झाड़ू से जुड़ी ये गलती बढ़ा सकती है कर्ज और कलह, जानें वास्तु के अनुसार सही स्थान




