Patna, 10 नवंबर . बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले Monday को कहा कि इस चुनाव में एक बात साफ तौर पर निकलकर सामने आई कि विपक्ष तथ्यहीन आरोपों के आधार पर ही बातों को जनता के बीच रखता रहा है और ढिठाई ऐसी कि सारी बातें गलत साबित होने के बावजूद वैसी बातें बार-बार उठाई गई.
उन्होंने Patna में एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस चुनाव में विपक्ष द्वारा झूठ और फरेब की बातें फैलाई गईं. उन्होंने Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर कहा कि इसे लेकर विपक्ष शुरू से ही झूठ फैलाता रहा कि यह राशि वापस ले ली जाएगी. पूरे महागठबंधन के लोग झूठ बोलते हैं.
उन्होंने कहा कि यह पूरा प्रदेश जानता है कि यह सहायता योजना है. वापस वाली योजना को कर्ज योजना या लोन की योजना कहा जाता है. इस योजना में महिलाओं को रोजगार करके खुद को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है. इससे लोकप्रिय योजना कोई दूसरी साबित नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि पुरुषों में भी इस योजना को लेकर खुशी है. वे भी मानते हैं कि इससे परिवार को लाभ होगा. इस योजना को लेकर अफवाह फैलाई गई. Chief Minister स्वयं कहते रहे कि यह पैसा वापस नहीं होगा. जीविका दीदियां इस बात को समझती हैं.
बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसमें दो लाख रुपए और देने की योजना है. बची हुई महिलाओं को भी दस हजार रुपए दिए जाने हैं. उन्होंने एसआईआर की चर्चा करते हुए कहा कि ये आज भी वोट चोरी की बात कर रहे हैं, लेकिन यह अब तक नहीं समझा पाए कि किसकी वोट चोरी हो रही है.
उन्होंने आगे कहा कि ये लगातार इसे लेकर झूठ बोल रहे हैं. Tuesday को अंतिम चरण का चुनाव भी हो जाएगा, लेकिन ये आज तक एक मिसाल नहीं दे सके कि आखिर किसका वोट चोरी हो गया? उन्होंने कहा कि विपक्ष इन झूठी बातों से मुद्दा सृजन की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष बिना किसी तथ्य के चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाते रहे.
उन्होंने कहा कि दो-चार दिन में चुनाव आयोग पर हमले और बढ़ेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में 20 साल के शासनकाल के बाद भी Government के खिलाफ कोई एक शब्द भी विरोध में नहीं बोल पाया. यह राजनीति के इतिहास की पहली घटना है. Chief Minister नीतीश कुमार की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

जीजा से साली ने कर दी ऐसी डिमांड कि टूट गई शादी, बिना दुल्हन के लौटी बारात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे साथ होना ही देश के लिए ऊर्जा का संचार: भूटान के मंत्री ल्योनपो जेम शेरिंग

फोटोग्राफर नेˈ दूल्हे के सामने ही डिलीट कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल﹒

दिल्ली विस्फोट: मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु सहित राज्य में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए

नक्सल प्रभावित सुकमा में शिक्षा की नई सुबह, पुवार्ती गांव में सीआरपीएफ ने जलाया 'गुरुकुल' का दीप




