भिवंडी, 5 अक्टूबर . Maharashtra के भिवंडी शहर के शांति नगर इलाके में निजामिया होटल के पास एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. यहां एक 23 वर्षीय युवक की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी. मृतक की पहचान जीशान अकबर अंसारी के रूप में हुई है, जो परिवार चलाने के लिए मजदूरी करता था.
जीशान अंसारी रोज की तरह अपने तीन दोस्तों के साथ काम पर गया था. देर शाम, जब चारों काम से लौट रहे थे तो रास्ते में किसी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हो गई. बहस इतनी ज्यादा हुई कि जीशान के सीने पर उसके दोस्तों ने जोरदार वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा. बाद में बेसुध मिले जीशान को परिवार के लोग स्थानीय दवाखाने गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद शव को भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही सीनियर Police इंस्पेक्टर विनायक गायकवाड के नेतृत्व में शांति नगर Police स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. Police ने तीन में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पाइपलाइन विवाद बताया जा रहा है, लेकिन Police अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
जीशान अंसारी की भतीजी ने मीडिया को बताया कि पाइपलाइन पर झगड़ा हुआ था. मेरे मामा ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया था. इसके बावजूद हसन और उसके दोनों भाइयों ने मामा पर हमला किया. सीने पर वार होने के बाद वह बेहोश हो गए. जब तक हम उन्हें इलाज के लिए ले गए, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय समुदाय में रोष है.
दूसरी ओर शांति नगर Police इस मामले में गहन जांच कर रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि विवाद किस वजह से था. वहीं, आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
PM Modi ने अब राजस्थान को दे दी है ये नई सौगात, सीएम ने दिया धन्यवाद
Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर मिल रहा हैं भारी ब्याज, जानिए पूरी डिटेल्स
एफआईआई का बड़ा दांव, इस ईवी स्टॉक में 300% हिस्सेदारी बढ़ाई, शेयर प्राइस 4 माह में ही दोगुना हुआ
Driving Skills- अगर आप ड्राइविंग की ये स्किल्स जान लेंगे तो बन जाएंगे हेवी ड्राइवर, जानिए इनके बारे में
जगह बदली, इवेंट बदली... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर