Mumbai , 19 सितंबर . Haryana की लोकप्रिय गायिका रेणुका पंवार इन दिनों लाइव शो से प्रशंसकों के बीच सुर्खियों में बनी हैं. व्यस्त शेड्यूल के बीच उन्होंने हाल ही में social media पर हालिया शो का वीडियो पोस्ट किया. इसमें रेणुका को अपने गानों पर गाना गाते और थिरकते देखा जा सकता है.
रेणुका पंवार की आवाज में हरियाणवी ठाठ-बाट की झलक मिलती है, जो श्रोताओं को अपनी जड़ों से जोड़ लेती हैं.
वीडियो में रेणुका ने लाल रंग का क्रॉप टॉप कैरी किया है, जिसे व्हाइट कलर की एम्ब्रॉयडरी ने रॉयल टच दिया है, जबकि मैचिंग रेड स्कर्ट ने उनके ट्रेडिशनल-मॉडर्न फ्यूजन को परफेक्ट बनाया. मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में रेणुका ने कैप्शन लिखा, “बैंगलोर का प्यार.”
महज कुछ घंटों में पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं. कई फैन कयास लगा रहे हैं कि यह शो बैंगलोर के किसी बड़े ऑडिटोरियम में हुआ.
रेणुका पंवार का सफर प्रेरणादायक है. Haryana के छोटे से गांव से निकलकर वह आज राष्ट्रीय स्तर की स्टार बन चुकी हैं. उनके गाने जैसे ‘हरियाणवी बीट्स’ और ‘लोक लवर्स’ ने युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ रखा है.
रेणुका ने अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन परफॉर्मेंस से यह साबित किया है कि वह किसी से कम नहीं हैं. उनके गानों में देसीपन, मस्ती और डांस फ्लेवर का शानदार मेल देखने को मिलता है. इन्हीं हिट गानों में से एक है उनका गाना ‘श्यानो जी’ रिलीज होते ही social media पर धमाल मचा रहा है. उनका यह गाना गांव-गांव और शहरों में काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने में रेणुका के साथ खोटू खरखड़ा और आर.जे. स्पाइडर ने भी आवाज दी है और लिरिक्स भी इन्हीं ने दिए हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like
PhonePe के लिए बड़ी ख़बर! RBI से मिली हरी झंडी, अब व्यापारियों को जोड़ना होगा और भी आसान
राजस्थान के इस शहर को मिली बड़ी सौगात, 300 फीट चौड़ी सड़क से बदल जाएगा शहर का ट्रैफिक नक्शा
पानी पीने में सबसे बड़ी` गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादी संगठनों का नया ठिकाना
बड़ी खबर LIVE: DPS द्वारका सहित दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, मची अफरा-तफर