चंडीगढ़, 30 अप्रैल . पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भाजपा पर हरियाणा और केंद्र में अपनी सत्ता का दुरुपयोग करके पंजाब से पानी छीनने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य के पास किसी अन्य राज्य के साथ साझा करने के लिए पानी की एक बूंद भी नहीं है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नायब सिंह सैनी का पत्र मीडिया के माध्यम से ही मिला है और “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके जैसे कद का व्यक्ति यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहा है कि उसने हरियाणा को पानी देने का आश्वासन दिया है.” उन्होंने कहा कि यह “झूठ का पुलिंदा है, क्योंकि यह वादा कभी किया ही नहीं गया”, उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता.
मान ने एक बयान में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने “उन्हें फोन किया था, लेकिन उन्होंने सैनी को पानी के बारे में कभी कोई आश्वासन नहीं दिया.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को पानी वितरित करता है, जो 21 मई से अगले साल 20 मई तक लागू होता है. उन्होंने कहा कि इस साल बीबीएमबी ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब को क्रमशः 3.318 एमएएफ, 2.987 एमएएफ और 5.512 एमएएफ पानी वितरित किया है.
मान ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने 31 मार्च तक अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर लिया था, जिसके बाद यह संकट पैदा हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद हरियाणा सरकार ने पंजाब से आग्रह किया था कि उनके पास लोगों की पीने की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पानी नहीं है.
उन्होंने कहा कि मानवता के नाते पंजाब सरकार ने उदारतापूर्वक 6 अप्रैल से हरियाणा को रोजाना 4,000 क्यूसेक पानी आवंटित किया. मान ने कहा कि हालांकि हरियाणा की आबादी तीन करोड़ है और अनुमान के मुताबिक 1,700 क्यूसेक पानी राज्य के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
केंद्र सरकार का जातिगत जनगणना कराने का फैसला विपक्ष की जीत : फहाद अहमद
पोप फ्रांसिस की विरासत सभी धर्मों को शांति और सद्भाव के लिए करेगी प्रेरित : संयुक्त राष्ट्र में भारत
IPL 2025, CSK vs PBKS : युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने बदल दिया मैच का रुख, यह ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट
भोपाल हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म के मामलाः पोर्न साइट्स पर छात्राओं के वीडियो बेचने वाला था फरहान
बॉयफ्रेंड से कर रही थी प्यार भरी बातें, तभी आ गए पापा.' 8वें फ्लोर से कूदकर दे दी जान 〥