Mumbai , 7 नवंबर . Actress अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक से बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर डेब्यू किया है. इस मौके पर Actress ने पति की तारीफ की.
Actress अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्रिय पति, आज वो दिन आ गया है, जब आपकी फिल्म हक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक प्रोड्यूसर के तौर पर आपका नया सफर शुरू हो गया है और मुझे आप पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मैं आपकी जिंदगी का हिस्सा हूं और इस खास पल को देख पा रही हूं.”
Actress ने विक्की के सफर को याद करते हुए लिखा, “बिलासपुर से लेकर Mumbai तक आपका सफर रहा है और आपने ये सब कुछ अपनी मेहनत, विश्वास और लगन से हासिल किया है. मुझे यकीन है कि आपको ये सब कुछ एक सपने को सच करने जैसा लग रहा होगा, क्योंकि यह सब आपकी मेहनत और आत्मविश्वास का नतीजा है. आप जितना भी आगे बढ़ो, हमेशा याद रखो कि आपने शुरुआत कहां से की थी और हमेशा जमीन से जुड़े रहो, नम्र रहो और उन लोगों को कभी मत भूलो, जिन्होंने आपका साथ तब दिया, जब आपके पास कुछ भी नहीं था.
अंकिता लोखंडे ने आगे लिखा कि मैं हमेशा आपके साथ हूं. पूरे दिल से और हर कदम में आपका साथ निभाऊंगी. उन्होंने लिखा, “आज मैं खुद को सबसे गर्वित पत्नी महसूस कर रही हूं.”
Actress ने फिल्म मेकर को धन्यवाद देते हुए लिखा, “संदीप सिंह, आपने अब तक हमारे लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप हमेशा परिवार जैसे रहे हैं और आपने यह हर तरह से साबित किया है. आप सच में हमारे लिए भगवान द्वारा भेजे गए इंसान हैं और हम आपको दिल से प्यार करते हैं.”
इसी के साथ विशाल गुरनानी और जूही पारेख मेहता को फिल्म के हिट की बधाई देते हुए Actress ने लिखा, “आप दोनों को दिल से बधाई और मुझे यकीन है कि फिल्म हक सुपरहिट साबित होगी. आपने फिल्म में शानदार काम किया है. मुझे भरोसा है कि जब पूरा देश फिल्म देखेगा, तो वह भी आप पर गर्व महसूस करेगा.
Actress ने फिल्म के कलाकार यामी गौतम और इमरान हाश्मी के अभिनय की तारीफ करते हुए लिखा, “यामी गौतम, आपने क्या शानदार एक्टिंग की है. आपने फिर से साबित कर दिया कि सच्चा टैलेंट और मेहनत कहीं भी चमक सकती है. हम सब आप पर बहुत गर्व करते हैं और इमरान हाशमी! आपके लिए तो मेरे पास शब्द ही कम पड़ जाते हैं. आपने फिर से साबित किया कि आपकी रोशनी किसी भी हाल में कम नहीं हो सकती. आपकी पावर, कला और स्क्रीन पर मौजूदगी अद्भुत है—सच में शानदार.”
सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. Friday को यह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बोले मंत्री असीम अरुण- 'राष्ट्रीय गीत में आजादी और स्वतंत्रता आंदोलन का ध्येय व्याप्त है'

Sexy Bhabhi Video : देसी भाभी ने जिंस पहनकर छत पर मचाया धमाल, वायरल वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश!

ये हैंˈ भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी﹒

मोटापे पर पूछे गए सवाल पर भड़की साउथ एक्ट्रेस गौरी जी. किशन

धोखा देनेˈ वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह﹒




