Patna, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर मतदान केंद्र पर Police की मौजूदगी नजर आ रही है और सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं. राज्य के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि आम लोग भी इसको महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने से कहा, “हर बूथ, हर क्षेत्र में Police की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है. जमीन से लेकर आसमान और साइबर स्पेस तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हमारी डिजिटल साइबर सेल और social media मॉनिटरिंग सेल 24 घंटे सक्रिय हैं. social media पर किसी तरह की ट्रोलिंग या अफवाह फैलाने की कोशिश पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.”
डीजीपी ने बताया कि अब सुरक्षा का दायरा केवल भौतिक सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि डिजिटल दुनिया तक बढ़ा दिया गया है. हम साइबर पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति या संगठन चुनाव के दौरान गलत सूचना फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे.
विनय कुमार ने यह भी बताया कि राज्य भर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पूरा बिहार पहले से ही अलर्ट पर था, लेकिन अब हमने निगरानी और बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर की मदद से हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति की जांच की जा रही है.”
डीजीपी ने कहा कि वे खुद Patna मेट्रो स्टेशन पर गए थे. वहां भी पूरी तरह चौकसी बढ़ा दी गई है. हर जगह Policeकर्मी तैनात हैं और लगातार जांच की जा रही है.
विनय कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए Police न केवल सुरक्षा दे रही है, बल्कि नागरिकों से संवाद भी बनाए रख रही है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी

“जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना…” मकान मालिक संग पत्नी के अफेयर पर टूटा पति, ज़हर खाकर दी जान!

खौफनाक खेल: 'यौन शोषण' और ब्लैकमेलिंग! 19 साल के लड़के की जिंदगी 38 साल की महिला ने कैसे निगली?

मित्र रामचेत मोची के निधन पर राहुल गाँधी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

तीन दिवसीय प्राचीन इटरा के हनुमान जी का मेला शुरू




