बीजिंग, 1 मई . ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में समाप्त हुई. बैठक के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा ने कहा कि विभिन्न विदेश मंत्रियों ने वैश्विक ‘टैरिफ युद्ध’ का विरोध करने पर आम सहमति बनाई और व्यापार संरक्षणवाद का दृढ़ता से विरोध किया.
बैठक में जारी अध्यक्ष के बयान में कहा गया कि विभिन्न विदेश मंत्री अनुचित एकतरफा संरक्षणवादी प्रथाओं के बारे में गंभीर रूप से चिंतित थे, जो पारस्परिक शुल्कों के दुरुपयोग सहित डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन करते हैं और डब्ल्यूटीओ के केंद्र वाली एक खुली, पारदर्शी, निष्पक्ष, पूर्वानुमानित, समावेशी, समान और गैर-भेदभावपूर्ण बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का समर्थन करते हैं.
बयान में कहा गया है कि विश्व व्यापार संगठन एकमात्र बहुपक्षीय संस्था है, जिसके पास बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लिए नियम निर्धारित करने तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श में नेतृत्व भूमिका निभाने का अधिकार है.
विदेश मंत्रियों ने विभिन्न पक्षों से मुक्त व्यापार और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा करने, वर्तमान व्यापार चुनौतियों का मुकाबला करने और विभिन्न पक्षों, विशेष रूप से नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों के लिए एक बेहतर व्यापार और निवेश वातावरण बनाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
उत्तर प्रदेश: ड्रोन देखकर क्यों मची खलबली, लोग रातों को जागकर कर रहे हैं पहरेदारी
WCL 2025 IND Vs PAK: युवराज और हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका! भारत ने सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार
Congress: ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कह दिया ऐसा की राहुल गांधी के निशाने पर आ गए मोदी और अडानी
घायल असिस्टेंट प्रोफेसर का देर रात हुआ ऑपरेशन
एक युवक पुलिस की नौकरीˈ के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे