अगली ख़बर
Newszop

बिहार में एनडीए जनता की स्वाभाविक पंसद : तरुण चुघ

Send Push

New Delhi, 17 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इंडी गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जंगलराज के पुरोधा आज फिर से खर्ची और पर्ची वाली लूट की Government बनाने के ‘मुंगेरी लाल का सपना’ देख रहे हैं.

तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि बिहार की जनता इंडी गठबंधन के “भ्रष्ट, नालायक, नौसिखिया युवराज और उनकी युवरानियों” को मौका देने के बजाय सजा देने की तैयारी में है. जिनके नाम जंगलराज, अपहरण, हत्या और लूट से जुड़े हैं, वे अब विकास और रोजगार की बात कर रहे हैं, जो बिहार के लिए हास्यास्पद है. राजद और कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीति ने बिहार को वर्षों पीछे धकेला. ये दल अब लोकलुभावन वादों के जरिए जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता जाग चुकी है.

उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सर्वांगीण विकास की सराहना की और कहा कि जनता इन “ठगों और लुटेरों” के झांसे में नहीं आएगी. बिहार की जनता अब जागरूक है और वह इंडी गठबंधन के झूठे वादों को नकार देगी. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घुसपैठियों और एसआईआर पर दिए बयान का समर्थन करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि मृतक, फर्जी और घुसपैठियों को मतदाता सूची से हटाना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए संजीवनी है. यह संविधान और देश की एकता अखंडता के लिए अति आवश्यक है.

तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी “जेहादी मानसिकता” और “मुस्लिम लीग” जैसे विचारों वाली Government घुसपैठियों को बचाने के लिए तिलमिला रही है. उनका यह कृत्य बेहद शर्मनाक और निंदनीय है.

मशहूर Actor मनोज बाजपेयी के वायरल वीडियो पर तरुण चुघ ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे और Bollywood के महान कलाकार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ‘वोट चोरी’ का हाई प्रोफाइल प्रोपेगेंडा और झूठ रचने वाले आरजेडी-कांग्रेस अब खुद ‘वीडियो चोरी’ करने पर उतर आए हैं. यह उनकी हताशा और बौखलाहट का सबूत है. फेक वीडियो बनाकर अपना प्रचार करना उनकी ओछी और संकीर्ण मानसिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. वीडियो से छेड़छाड़ करने वालों और “लूटखसोट के मैनेजरों” पर कठोर कार्रवाई हो. बिहार की 13 करोड़ जनता ऐसे झूठे और घटिया प्रोपेगेंडा का जवाब देगी.

एकेएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें